Sunday, August 23, 2020

अचरोल में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की मीटिंग में कार्यकारिणी गठित की गई

 

दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में रविवार 23 अगस्त को अचरोल में बहुजन समाज को एकजुट करने के विषय को लेकर कार्यकर्ताओ की मीटिंग का आयोजन किया गया l जिसमें अचरोल की भीम आर्मी भारत एकता मिशन की कार्यकारिणी गठित की गई और समाज में फैली कुरीतियों व सामाजिक बुराईयो को लेकर चर्चा की गई व बहुजन समाज को एकजुट होने पर युवाओं को प्रेरित किया गया l 

 

अचरोल में रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा बहुजन समाज को एकजुट करने के विषय को लेकर कार्यकर्ताओ की मीटिंग का आयोजन किया गया, जिसमें भीम आर्मी भारत एकता मिशन की कार्यकारिणी गठित की गई l मिशन के वक्ताओ ने समाज में फैली कुरीतियों व सामाजिक बुराईयो को दूर करने को लेकर एक विस्तृत चर्चा की l मीटिंग में उपस्थित बहुजन समाज के युवाओं को संगठन में जुड़कर एकजुटता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया, मीटिंग के बाद अंबेडकर भवन पार्क मे वृक्षारोपण किया गया l जिसमें भीम आर्मी के द्वारा 21 पौधे लगाए l ग्राम पंचायत के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा के कार्य करने का विस्तार किया l

भीम आर्मी के अध्यक्ष आमेर पायलट मीणा, अचरोल ग्राम पंचायत के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, आमेर विधानसभा क्षेत्र अचरोल के भीम आर्मी मंत्री सामाजिक कार्यकर्ता हरीश धौलपुरिया, विष्णु वाल्मीकि, जिला महासचिव हेमराज गागर, मीडिया प्रभारी इंदरजीत झिगोनिया, चोमू प्रभारी बृजेश नारोलिया, सचिव राजकुमार बेनीवाल, प्रभारी आमेर जय कुमार जाटावत, संगठन मंत्री कुंभाराम रैगर, जयपुर सहसचिव बृजेश कुमार दरिया, मंत्री दिवाकर अटल, मानपुर अध्यक्ष कुलदीप अटल, दिनेश जाबडोलिया, राहुल अटल, नरेंद्र जाबडोलिया आदि मौजूद रहे l

No comments:

Post a Comment