सरपंच गाँव का मुखिया होता है उसे गाँव के मुखिया के रूप
में गाँव की भलाई के लिए फैसले लेने होते है और ग्राम पंचायत के लिए जो कार्य नीचे
लिखे गए है उनमें सरपंच की अहम भूमिका होती है l इन सभी कार्यों को करने के लिए
सरपंच के पास पावर होती है,
इन कार्यों को
करने की उसकी जिम्मेवारी होती है और उसका दायित्व होता है की वह गाँव की भलाई के
लिए हर वह सामाजिक कार्य करे जिससे जन जन का भला होता हो l उसे सभी के सुख दुःख
में शामिल होना चाहिए व एक सच्चे सेवक की भांति कार्य करना चाहिए l गाँव का सरपंच
ईमानदार हो, पढ़ा लिखा हो और गाँव की भलाई चाहने वाला हो, तभी वह गाँव और
देश का भला कर सकता है l
किसी भी ग्रामसभा में 200 या उससे अधिक की जनसंख्या का होना आवश्यक है। हर गाँव में एक ग्राम प्रधान होता है। जिसको सरपंच या मुखिया भी कहते हैं। 1000 तक की आबादी वाले गाँवों में 10 ग्राम पंचायत सदस्य, 2000 तक 11 तथा 3000 की आबादी तक 15 सदस्य हाेने चाहिए।
भारत में मुख्य
रूप से ग्राम पंचायत की निम्नलिखित जिम्मेवारी होती है :-
1. घरेलु उपयोग के लिए पानी का इंतजाम करना
2. गाँव में पशुओं के पीने के पानी की व्यवस्था करना व पोखड़
यानी जोहड़ का रख रखाब करना
3. पशु पालन व्यवसाय को बढ़ावा देना, दूध बिक्री
केंद्र और डेरी की व्यवस्था करना! साथ में दुधारू पशुओं के लिए उनके अच्छे खाद्य
पदार्थों का इंतजाम करना व पशुओं को बीमारी से बचाव के उपाय करना व फैलने वाली
बीमारी से बचाना
4. गाँव के रोड को पक्का करना, उनका रख रखाव
करना व पानी के ड्रेनेज की व्यवस्था करना
5. सिचाई के साधन की व्यवस्था करने में ग्रामीणों की मदद
करना
6. गाँव में स्वच्छता बनाये रखना व ग्रामीणों की सेहत और
स्वास्थ्य के लिए जरुरी इंतजाम करना
7. गाँव में पब्लिक बिल्डिंग्स, घास वाली जमीन, जंगल, पंचायती जमीन, गाँव के कुओं, गाँव के टैंक और
पथवेज़ को बनाना, उनको रिपेयर करना और उनका रख रखाव करना
8. गाँव के पब्लिक प्लेसेस जैसे की विलेज चौपाल, गली व सामाजिक
स्थानों पर लाइट्स का इंतजाम करना
9. गाँव में मेले, दंगल, कबड्डी, बाजार और पब्लिक
मार्किट में व्यवस्था बनाये रखना और जहाँ जरुरी ही पार्किंग और स्टैंड की व्यवस्था
करना
10. दाह संस्कार (Cremation) व कब्रिस्तान (Cemetery)
का रख रखाव करना
11. एग्रीकल्चर डेवलपमेंट प्रोग्राम में हिस्सा लेना व ग्रामीणों
को कृषि से सम्बंधित डेवलपमेंट्स के बारे में बताना और कृषि को बढ़ावा देने वाले
प्रयोगों को इस्तेमाल करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना
12. गाँव में आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना व देसी विदेशी का
फर्क बताकर ग्रामीणों को देसी वस्तुओं का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना
13. गाँव में पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना करना, प्राथमिक शिक्षा
को बढ़ावा देना और जरुरी हो तो ऊँचे लेवल के स्कूल की स्थापना के लिए जरुरी
कार्यवाही करना
14. बच्चों के लिए खेल के मैदान का इंतजाम करना व खेल कूद
से सम्बंधित सामान की व्यवस्था करना! साथ में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराकर
बच्चों में खेल और पढाई की भावना को प्रोत्साहित करना
15.स्वछता अभियान को आगे बढ़ाना, गाँव में पब्लिक
टॉयलेट और लैट्रिन बनाना व उनका रख रखाव करना! साथ में घरेलु लैट्रिन बनाने के लिए
ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना
16. ग्रामीण रोड्स व पब्लिक प्लेसेस पर पर पेड़ लगाना व उनका
रख रखाव करना! ग्रामीणों में वृक्षारोपण की भावना को बढ़ावा देना
17. गाँव के टैक्सेज जैसे की चूल्हे टैक्स वगेरा की कलेक्शन
करना
18. गर्ल चिल्ड्रन को बचाने व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम को
आगे बढ़ाना
19. ग्रामीणों को दुर्व्यशन जैसे की शराब की बुरी लत, ड्रग्स का
इस्तेमाल करने आदि से दूर रहने की सलाह देना और जरुरी हो तो इन सब बातों को बढ़ावा
देने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करना
20. गाँव में फारेस्ट स्कीम इंट्रोडूस करना व गाँव में आमदनी
वाले पेड़ पोधे लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित करना
21. चौकीदार के साथ मिलकर जनम मृत्यु विवाह आदि का रिकॉर्ड
रखना और एडमिनिस्ट्रेशन को इन्फॉर्म व अपडेट करना
22. गरीब बच्चों के लिए फ्री एजुकेशन और ट्रांसपोर्ट की
व्यवस्था करना
23. जवान बच्चों के लिए हायर एजुकेशन व जॉब ओरिएंटेड
प्रोग्राम की व्यवस्था व उनको अपडेट करना
24. गाँव में भाई चारे का माहौल बनाना, झगड़ों को सुलझाना
व दोस्ताना माहौल पैदा करना
25. गाँव की भलाई के लिए सरकार से ग्रांट और गरीबों के मदद
के रास्ते तलाशना
26. गाँव में किसी भी अनहोनी की सूरत में मिल बैठकर सबके
दुःख को बाटना व समस्या का समाधान करना
28. आगनवाड़ी केंद्र को सुचारू रूप से चलाने में मदद करना
29. गरीबों के लिए प्लाट काटना व ग्राम पंचायत की जमीन को
पटटे पर देना
30. सरकार के डिजिटल हरयाणा और डिजिटल इंडिया मिशन में
सहयोग करे, लोगों को जागरूक करे व सबका साथ सबका विकाश करते हुए गाँव
और देश को आगे ले जाने में मदद करे
31. मनोरंजन, सोशल वेलफेयर
स्कीम, बचत भावना, इन्शुरन्स, कृषि ऋण, मुआवजा, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, पासपोर्ट, पब्लिक/
गवर्नमेंट स्कीम, स्वछता अभियान, कन्या बीमा योजना
आदि के बारे में जानकारी रखना, उनके जरुरी फॉर्म रखना व इन सभी कार्यों के लिए
जितना जरुरी हो मदद करना
ग्राम पंचायत की समितियां और उनके कार्य
1. नियोजन एवं विकास समिति सदस्य : सभापति, प्रधान, छह अन्य सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला एवं पिछड़े वर्ग का एक-एक सदस्य अनिवार्य होता है।
समिति के कार्य: ग्राम पंचायत की योजना का निर्माण करना, कृषि, पशुपालन और ग़रीबी उन्मूलन कार्यक्रमों का संचालन करना।
2. निर्माण कार्य समिति सदस्य: सभापति ग्राम पंचायत द्वारा नामित सदस्य, छह अन्य सदस्य (आरक्षण ऊपर की ही तरह)
समिति के कार्य: समस्त निर्माण कार्य करना तथा गुणवत्ता निश्चित करना।
3. शिक्षा समिति सदस्य: सभापति, उप-प्रधान, छह अन्य सदस्य, (आरक्षण उपर्युक्त की भांति) प्रधानाध्यापक सहयोजित, अभिवाहक-सहयोजित करना।
समिति के कार्य: प्राथमिक शिक्षा, उच्च प्राथमिक शिक्षा, अनौपचारिक शिक्षा तथा साक्षरता आदि सम्बंधी कार्यों को देखना।
4. प्रशासनिक समिति सदस्य: सभापति-प्रधान, छह अन्य सदस्य आरक्षण (ऊपर की तरह)
समिति के कार्य: कमियों-खामियों को देखना।
5. स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति सदस्य : सभापति ग्राम पंचायत द्वारा नामित सदस्य, छह अन्य सदस्य (आरक्षण ऊपर की तरह) समिति के कार्य: चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण सम्बंधी कार्य और समाज कल्याण योजनाओं का संचालन, अनुसूचित जाति-जनजाति तथा पिछड़े वर्ग की उन्नति एवं संरक्षण।
6. जल प्रबंधन समिति सदस्य: सभापति ग्राम पंचायत द्वारा नामित, छह अन्य सदस्य (आरक्षण ऊपर की तरह) प्रत्येक राजकीय नलकूप के कमांड एरिया में से उपभोक्ता सहयोजित
समिति के कार्य : राजकीय नलकूपों का संचालन पेयजल सम्बंधी कार्य देखना।
ग्राम पंचायत के कार्य
कृषि संबंधी कार्य
ग्राम्य विकास संबंधी कार्य
प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व अनौपचारिक शिक्षा के कार्य
युवा कल्याण सम्बंधी कार्य
राजकीय नलकूपों की मरम्मत व रखरखाव
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सम्बंधी कार्य
महिला एवं बाल विकास सम्बंधी कार्य
पशुधन विकास सम्बंधी कार्य
समस्त प्रकार की पेंशन को स्वीकृत करने व वितरण का कार्य समस्त प्रकार की छात्रवृत्तियों को स्वीकृति करने व वितरण का कार्य
राशन की दुकान का आवंटन व निरस्तीकरण
पंचायती राज सम्बंधी ग्राम्यस्तरीय कार्य आदि।
https://www.zoomnews.in/en/news-detail/dabich-gram-panchayat-sarpanch-election-result-2020.html