Sunday, February 14, 2021

गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा परिचर्चा व कोरोना योद्धा कार्यक्रम सम्पन्न

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गोपाल किरन समाज सेवी संस्था दारा परिचर्चा कोरोना के बाद की चुनोतियाँ एवं हाशिये का समुदाय विषय पर एवं कोरोना योद्धा कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैक,मयूर मार्केट थाटीपुर पर आयोजित हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश कुमार बंथरिया प्राचार्य  शासकीय कन्या विद्यालय थाटीपुर, ग्वालियर रहे और अध्यक्षता राजेश कुमार मुख्य प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक ने की l

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ.अनुभा सिंह, वीरांगना झलकारी बाई कन्या महा विद्यालय ग्वालियर, विशेष अतिथि मोहन सिंह, निरीक्षक,रेडियो मुख्यालय दूरसचार भोपाल, मुख्यतार हुसैन,सिंगल विंडो के कॉन्सेप्ट देने वाले ओर क्षेत्रीय कार्यलय से मुख्य प्रबंधक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियो का स्वागत फूल माला से मंजू मसोरिया, डॉ. मोतीलाल, डॉ. पुरषोत्तम अर्गल, धीरेन्द्र कुमार, निरुपमा जाटव, जगनाथ प्रसाद राय आदि ने किया l स्वागत के उपरांत में संस्था के उद्देश्य व कार्यक्रम के संदर्भ में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने प्रकाश डाला l

अतिथियो द्वारा कोरोना के बाद की चुनोती एवं हाशिये का समुदाय पर चर्चा की गई, उसके बाद कोरोना योद्धा जिसमे कि मोहन सिंह निरीक्षक, ने कोरोना संक्रमण काल में 250 पुलिस परिवारों को लगातार एक माह तक खादय सामग्री उपलब्ध कराने में मानवता का परिचय दिया, वही मंजू मसोरिया ने मास्क तैयार कर वितरण कराने, भारतीय स्टेट बेंक के कर्मचारियो द्वारा सतत सराहनीय सेवाओं के लिए राजेश कुमार मुख्य प्रबंधक अग्रिणी रहे l 
धर्मेंद्र सिंह कुशवाह, अविनाश नारायण सिंन्हा सहायक प्रबंधक,ऋषि खरे, राकेश कुमार जैन,राकेश गर्ग, रवि गुप्ता,धर्मेंद्र सिंह,शिखा खरे,अशोक कुमार मगरपुरिया,दीपेश श्रीवास्तव,रतनकरोठिया,महेश,गीता बाई, कीर्ति राजपूत, शिवेंदु,अन्य जनो में जगनाथ प्रसाद  राय, (शिक्षक),श्याम बाबू हसपुरिया, निरीक्षक महिला अपराध, डॉ.राजकुमारी, रतन बोद्ध एडवोकेट, मीनाफ खान (आशा कार्यकर्ता), अर्चना सगर, प्रदीप लक्षणे के साथ मीडिया से सागर शर्मा (ग्वालियर ब्यूरो Voice of Rights Reginoal news Channel.Public T.V. news Channel.), संदीप शुक्ला ब्यूरो प्रमुख,(कैमरा मैन) चेतन रजक,(रिपोर्टर ) हिमांशु सक्सेना आदि को कोरोना योद्धा से सम्मानित किया गया और गोपाल किरन गौरव समान इंजी ज्योति दोहरे को दिया गया l

भोपाल से पधारे मोहन सिंह ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता में प्रशासन का सहयोग होना भी  महत्वपूर्ण होता है यदि प्रशासन का सहयोग रहता तो काम को नई दिशाये मिलती है गोपाल किरण संस्था ने कोरोना काल के समय जो उत्कृष्ट कार्य किये हैं वह निसंदेह सराहनीय  हैं, प्रयासो को जारी रखे। मानव सेवा से बढ़ कर कोई सेवा नही है । इस हेतु मैं स्थानीय प्रशासन का बहुत ही आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने हरसंभव सहयोग ही नहीं दिया, बल्कि कार्यक्रम मै उपस्थित रहकर हमारा मार्गदर्शन भी किया सबसे बड़ी बात कि इस आयोजन हेतु समाज का जो सहयोग और आशीर्वाद हमें मिला है, उस हेतु हम समाज और उपस्थित सभी समाज सेवियों के सदैव कृतज्ञ रहेंगे।

मोहन सिंह भोपाल से सीधे संस्था कार्यलय पहुचे और संस्था कार्यलय पहुँच कर सदस्यता ली ओर उसके बाद इस कार्यक्रम से जुड़े l यह कार्यक्रम होमगार्ड की डिवीजनल कमांडेंट श्रीमती संगीता शाक्य के संरक्षकत्व में और कैलाश चंद्र मीना (DFO) के मार्गदर्शन व श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व मैं आयोजित हुआ l कार्यक्रम में मंच संचालन प्रारम्भ से लेकर अंत समय तक अर्चना सागर ने किया l 

रैगर समाज के युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जाँच शुरू की

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  जयपुर जिले के दूदू तहसील के गैजी ग्राम में रैगर समाज के युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कीकर के पेड़ पर लटका हुआ मिला l सूचना मिलते ही परिजनों और पड़ोस के गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी l पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टपार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों के हवाले किया ।

रैगर समाज के सजग व कर्मठ समाजसेवी मुकेश कुमार गाडेगावलिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दूदू तहसील के गैजी ग्राम में दिनांक 7 फरवरी 2021को रैगर समाज का प्रह्लाद नामक युवक अपनी भाभी पार्वती देवी के साथ शैलेश्वर महादेव के पास जंगल की गोचर भूमि पर इंधन काटने गया था । दोनों अलग अलग जगह पर लकड़ी काट रहे थे l दोपहर तक लकड़ी काटने के बाद पार्वती देवी अपने देवर को देखने के लिए इधर उधर देखा परन्तु प्रह्लाद उसको नहीं मिला l पार्वती देवी ने परिजनों को इस बारें में सुचना दी, सूचना मिलते ही परिजनों और पड़ोस के गांव वालों ने खोजना शुरू किया तो संदिग्ध परिस्थितियों में प्रह्लाद का शव कीकर के पेड़ पर लटका हुआ मिला l परिजनों और पड़ोस के गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी l पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्ज़े में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टपार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया l

9 फरवरी 2021 को सजग व कर्मठ समाजसेवी मुकेश कुमार गाडेगावलिया राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व प्रचार सचिव, श्रवण नवल दूदू  - राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रभु दयाल बाकोलिया दूदू तहसील अध्यक्ष मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और घटनास्थल का मौका मुआयना कर संपूर्ण घटनाक्रम को बारीकी से समझ कर संपूर्ण साक्ष्य एकत्रित कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने और हत्यारों को गिरफ्तार करवाने हेतु पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल साहब को सम्पूर्ण घटनाक्रम से अवगत करवाया और बताया कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है यह तो स्पष्ट तौर पर युवक की हत्या दिखाई दे रही है l

अखिल भारतीय रैगर महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएल नवल साहब (सेवानिर्वृत IAS) संपूर्ण घटनाक्रम से अवगत होने के पश्चात जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक से लगातार दूरभाष पर संपर्क व मिलकर कर मृतक प्रह्लाद की हत्या की आशंका व्यक्त की और उससे सम्बधित संपूर्ण साक्ष्य उनके समक्ष रखें l जिसके बाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड सहिता की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और SHO दूदू द्वारा निष्पक्ष जांच शुरू करा दी गई l ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जाँच के बाद हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया है ।

यह सब सजग व कर्मठ समाजसेवी मुकेश कुमार गाडेगावलिया, अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रवन नवल, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण जाजोरिया, तहसील अध्यक्ष प्रभु दयाल बाकोलिया जिन्होंने सेवाभाव से लगातार पीड़ित परिवार के साथ बैठकर संतावना दी और घटना के साक्ष्य जुटाए और पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे ।

Saturday, February 13, 2021

झालावाड़ में अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की को जबरन उठाने और नशीला इंजेक्शन लगाने के मामले में रोष प्रकट करते हुए समाज के लोगो ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  झालावाड़ में अपनी सहेली के साथ दूध लेने जा रही अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की को बन्टी उर्फ मुकेश गुर्जर ने सरे राह जबरन अपनी गाड़ी में अगवा कर बालिका को जबरदस्ती नशे का इंजेक्शन लगाने के मामले में पुलिस द्वारा आरोपी पर कार्यवाही न करने पर दलित समाज के लोगो में भारी रोष है, और क्षेत्रीय लोगो ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये l रैगर समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विरोध प्रकट करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के नाम ज्ञापन दिया l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिनांक 30 जनवरी 2021 को शाम 6 बजकर 33 मिनिट पर गिरिराज रेगर की नाबालिग पुत्री जो दूध लेने गई थी उसके साथ उसकी सहेली भी साथ थी उस समय बन्टी उर्फ मुकेश गुर्जर पुत्र मोतीलाल गुर्जर निवासी नई बस्ती धनवाड़ा द्वारा सरे राह जाती अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की को जबरन अपनी गाड़ी RJ17 CA 2186 में उठाकर ले गया, जिसकी सुचना नाबालिग लड़की की सहेली ने घर पर दी और परिजनो ने गाड़ी का पीछा कर खानपुर रोड़ मुक्तिधाम के पास बस्ती के ही व्यक्तियों ने जाकर बन्टी उर्फ मुकेश गुर्जर को पकड़ा l तब लोगो को पता चला कि गाड़ी में नाबालिग लड़की को आरोपी ने नशीला इंजेक्शन लगा दिया है l

पीड़ित नाबालिग लड़की की ओर से लड़की के पिता द्वारा घटना के बारे में पुलिस में रिपोर्ट लिखवायी गई जिस पर पुलिस द्वारा मुकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर जमानत पर छोड दिया गया तथा पीड़ित नाबालिग बालिका का किसी प्रकार का मेडिकल भी नहीं करवाया गया और उसके बयान नशे की हालत में ही लिये गये, जबकि पीड़िता के पिता ने पुलिस से मेडिकल करवाये जाने की गुहार की लेकिन फिर भी पुलिस ने मेडिकल नहीं करवाया l तब पीड़िता के पिता ने ही अपनी बेटी का मेडिकल करवाया ।

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से छूटने के बाद प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर पीड़ित के परिजनों पर केस वापिस लेने का दबाव व धमकी दी जा रही है जिसके कारण उनको जानमाल का खतरा बना हुआ है इसलिए पीड़ित परिवार दहशत में है l सरकार और पुलिस की लापरवाही की वजह से सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियों व क्षेत्रीय लोगो में जबरदस्त रोष व्याप्त है l

झालावाड़ में नाबालिग लड़की को अगवा करने के मामले में कोई पुलिस कार्यवाही न होने पर अखिल भारतीय रेगर महासभा के प्रदेश सदस्य पारस वर्मा के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन दिया गया जिसमे अपराधियों पर पोक्सो एक्ट लगाने और अपहरण की धारा जोड़ने और मेडिकल करवाने तथा जो खुले आम घूम रहा है आरोपी मुकेश गुर्जर को पुनः तुरंत गिरफ्तार कर कडी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग समाज द्वारा पुलिस महानिरीक्षक से की गई ताकि आने वाले समय में ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति ना हो l

ज्ञापन के वक्त अखिल भारतीय रेगर समाज के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विष्णु दयाल रेगर, कोटा संभाग महासभा सचिव बाबूलाल रेगर, रेगर समाज के संभाग अध्यक्ष प्रेमचंद रेगर,युवा अध्यक्ष जसवंत रेगर, रामनारायण ठेकेदार पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद शिवराज, संभाग उपाध्यक्ष राजेन्द्र रेगर,रंगविहार समाज उपाध्यक्ष टीकम रेगर, मांगरोल उपाध्यक्ष दिलीप रेगर, लालचन्द रेगर, गोविन्द, राजू रेगर, मंजू, सुनिता, रोशन, काली, हेमलता, राहुल मोहनलाल, भैरूलाल, पृथ्वीराज, कमलेश रेगर एडवोकेट, रामलाल नरेंद रेगर, राजेन्द्र रेगर,गोलू रेगर, ओमजी रेगर सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Sunday, February 7, 2021

सुनाम के वार्ड नंबर 2 से आप पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू ने डोर टू डोर जाके चुनाव प्रचार किया

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले नगर परिषद चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का डोर-टू-डोर प्रचार अभियान तेजी पकड़ने लगा है । सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता भी बाहर फील्ड में निकलकर अपने वार्ड प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट मांगने में जुट गए हैं । सुनाम के वार्ड नंबर-2 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को जन अभियान शुरू किया ।

सुनाम के वार्ड नंबर-2 क्षेत्र में रैगर समाज का युवा और मिलनसार बड़ा चेहरा जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू का समाज सेवा में समय-समय पर अहम योगदान रहा है, जिसके कारण युवाओं और क्षेत्रीय जनता में अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल है, इसके अलावा आप पार्टी के संगठन में भी खासी पकड है । उन्होने विधानसभा चुनाव के दौरान सुनाम विधायक अमन अरोड़ा के लिए आप पार्टी के कार्यकर्ता के रूप कार्य किया है ।

आप पार्टी के एस० सी० मौर्चा का प्रधान होने के नाते जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू का खासकर स्लम क्षेत्र समेत अन्य समाज के लोगों से भी आत्मीय संबध है । उन्हें सुनाम विधायक अमन अरोड़ा का नजदीकी माना जाता है । क्षेत्र में समय समय पर कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्रीय जनता से 12 महीने जुड़े रहते हैं तथा विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से जरूरतमंदों को कैंपों के जरिये राहत पहुंचाने का कार्य करते है ।

लगभग 1000 वोट वाले वार्ड नंबर 2 से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू ने आज पूरे शक्ति प्रदर्शन के साथ वार्ड में वोटरों से संपर्क किया । इस दौरान महिलाओं की टीम और युवाओं की टीम अलग-अलग एरिया में जाकर प्रचार कर रही है। इसके साथ ही लोग भी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू को चुनाव में जीत दिलाने की सोच ली है । जिसके कारण वार्ड न०-2 में आप पार्टी के उम्मीदवार जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू की स्थिति मजबूती की ओर बढ़ रही है।

जितेन्द्र कुमार उर्फ़ जीतू ने ने लोगों से कहा कि चुनाव जीतने के बाद अपने वार्ड में तेजी से विकास कार्य करवाएंगे और लोगो को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध करवाएंगे l इस बार वार्ड न०-2 के सभी मतदाता आप के झाड़ू से राजनीति क्षेत्र में फैली भ्रष्टाचार की गंदगी को साफ करने के लिए आगामी 14 फरवरी को चुनाव चिन्ह झाड़ू का बटन दबाकर अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाएं l

Friday, February 5, 2021

अखिल भारतीय खटीक समाज के दिल्ली प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन पर 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  ज्वालापुरी : अखिल भारतीय खटीक समाज रजि. की दिल्ली प्रदेश इकाई के तत्वावधान मे 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापना एवं दिल्ली प्रदेश कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद भोला सिंह बड़गुजर जी ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर जी की बातों पर प्रकाश ड़ालने हुए कहा कि हमें अपनें समाज के उत्थान के लिए। अपनें बच्चों को शिक्षित करना होगा। हमें संगठित रहना होगा। हमें अपनें अधिकारों के लिए संघर्ष करना होगा। तभी समाज का विकास हो सकता हैं। हमें आत्मनिर्भर बनना होगा। हमें समाज से कुरूतियों को खत्म करने के लिए अंधविश्वास का त्याग करना होगा।

इस समारोह के अध्यक्ष मनोज राजोरिया सांसद कैरोली धोलपुर(राज.) ने कहा कि हमें अपना व समाज का भला करने के लिए संगठित होना होगा। संगठित समाज ही अपना विकास कर सकता हैं। हमें अपनें समाज में फिजूल खर्ची पर रोक लगाती चाहिए। हमें मृत्युभोज पर पाबन्दी होनी चाहिए व विवाह समारोह में फिजूल खर्च नही करना चाहिए। हमें इन फिजूल खर्चो को बचा कर इन पैसों से किसी गरीब बच्चों को शिक्षित करना चाहिए।

इस समारोह में एन एम पहाड़ियां जी (I.A.S) कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अलवर नें कहां कि हमें समाज को ऊँचा ऊठाने के लिए बच्चों को शिक्षित करना चाहिए। हमें समाज से दहेज प्रथा, मृत्युभोज को समाप्त करना चाहिए। हमें बिना सामुहिक विवाह समारोह करके फिजूल खर्चों से बच कर हमें फिजूल खर्चो से बचे पैसों को समाज कल्याण मे खर्च करना चाहिए।

इस समारोह में विजय सोलंकी (I.R.S.S.E) महा प्रबंधक/S&T/EDFC व अशोक सांखला (R.A.S) राजस्व अपील अधिकारी अलवर(राज) ने कहा कि शिक्षित समाज ही आगे बढ़ि सकता हैं। आगे बढ़ने के लिए हमें अपनें बच्चों को शिक्षा देना बहुत जरूरी हैं। हमें भूखा रहकर भी बच्चों को शिक्षा जरूर देनी चाहिए। जिससे समाज का भला हो सके। इस समारोह में मंच संचालन सीपी महेन्द्रा जी ने सफलता पूर्वक किया। सभी वक्ताओं नें शिक्षा पर जोर दिया।

समारोह के मुख्य अतिथि माननीय भोला सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बुलन्द शहर (यु.पी) व समारोह के अध्यक्ष माननीय मनोज राजोरिया सांसद कैरोली धोलपुर (राज) से दिल्ली खटीक समाज की ओर से प्रमुख समाज सेवी अशोक तंवर व अखिल भारतीय खटीक समाज रजि. दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद शरण बड़सीवाल, युवा प्रदेशाध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी हैं। यहां सभी समाज के पास अपने भवन हैं। लेकिन खटीक समाज का कोई भवन नही हैं। हम खटीक समाज के लोग आपसे निवेदन करते हैं कि आप हमें दिल्ली में खटीक समाज के लिए जगह दिलाए। जिस पर हम खटीक सदन बना कर देश के कोने कोने से पढ़ने के लिए आने वाले समाज के गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए रूकने के लिए पैसे की कमी महसूस न हो। यह माँग रखने पर उपस्थित सभी लोगों ने तालियाँ बजाई।

सांसद महोदय ने जल्द ही खटीक सदन के लिए कार्य शुरु करने के लिए कहा अखिल भारतीय खटीक समाज रजि. दिल्ली प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन माननीय भोला सिंह बड़गुजर सांसद एवं अध्यक्ष अ.भा.ख.स रजि. ने रिबन काट कर किया। वही कार्यालय के निकट पार्क में 100 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज स्थापना एवं प्रदेश कार्यालय उद्धाटन में पहुंचे अतिथि गणों संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बुलन्द शहर (उ.प्र.) के सांसद माननीय डॉ. भोला सिंह, माननीय सांसद धौलपुर राजस्थान डॉ मनोज राजोरिया, माननीय विधायक खुर्जा उत्तर प्रदेश विजेंद्र खटीक,  एन .एम . पहाड़िया जिला कलेक्टर एवं जिला  मजिस्ट्रेट अलवर, विजय सोलंकी आई आर एस एस ई,अनंत शिरोमणि श्री  1008 श्री दुर्बल नाथ आश्रम बांदीकुई से पधारे संत श्री श्री मंगल नाथ जी महाराज एवं स्थानीय विधायक रघुविन्द्र शौकीन, निगम पार्षद कैलाश सांखला, विनय रावत व मोहित कुमार सहित सभी अतिथि गणों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र को समर्पित किया। इस मौके पर मंगल मल्होत्रा, मनीराम पवार, सुभाष सांखला, मामराज बड़गुजर, हरिशचन्द राजौरा, प्रेम सोलंकी, हीरालाल किराड़, रमेश राजौरा, संजय राजौरा समेत अखिल भारतीय खटीक समाज के पदाधिकारी एवं समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

समारोह के अंत मे प्रदेशाध्यक्ष प्रह्लाद शरण बड़सीवाल ने सभी उपस्थित समाज बन्धुओं का धन्यवाद किया।