वातानुकूलित रैगर
समाज धर्मशाला अपनी भव्यता एवं सुंदरता के लिये बाबा के भक्तों की पहली पसंद
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । देश विदेश में
सुविख्यात देवभूमि रामदेवरा (रुणिचा) में दिनांक 16-07-2019 मंगलवार को अखिल
भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के तत्वाधान में रैगर समाज की विशाल धर्मशाला के प्रागण
में श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की 11वीं पुण्यतिथि रैगर
समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई l
इसमें रैगर समाज के
सैंकड़ो नर-नारियों ने श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य को
श्रृद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया l
रैगर समाज के
लोगों की आस्था बाबा रामदेव जी महाराज में है। श्रद्धालु रामदेवरा के मेले में
प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में आते है l इन श्रद्धालुओ के लिए
पूज्यनीया श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य ने एक सपना देखा था
कि रैगर समाज की विशाल धर्मशाला हो जो आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित हो, इसी सपने को साकार करने की जिम्मेदारी 11 वर्ष पूर्व महाराज जी ने मध्यम
वर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले नेतराम पिंगोलिया के नेतृत्व 5 लोगो टीम को अखिल
भारतीय रैगर समाज धर्मशाला का दायित्व सौंपा था l

श्री श्री 1008
साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य के स्वर्ग सिधारने के बाद से नेतराम
पिंगोलिया के नेतृत्व में अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला की कार्यकारिणी की टीम
निरंतर कार्य कर रही है l एक मजबूत और प्रगतिशील समाज के निर्माण में
भामाशाहो की भूमिका महत्वपूर्ण है । अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के चहुंमुखी
विकास के लिए अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए
वातानुकूलित कमरें वाली आधुनिक सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला के निर्माण के लिए समाज
के दानी सज्जनों से नम्रतापूर्वक आग्रह करने पर दानदाताओ ने बढ़-चढ़कर उदारतापूर्वक सहयोग राशि दी
जिससे धर्मशाला में निर्माण कार्य शुरू किया गया ।

रविवार 16 जुलाई
2017 को श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास महाराज जी धर्माचार्य द्वारा निर्मित रैगर
समाज की विशाल धर्मशाला में भूतल पर नवनिर्मित 12 वातानुकूलित कमरों व दुकानों का
उद्घाटन योगेन्द्र चांदोलिया पूर्व महापौर उतरी दिल्ली नगर निगम व श्रीमती सुशीला
मदन खोरवाल (निगम पार्षद) द्वारा किया गाया । नवनिर्मित वातानुकूलित रैगर धर्मशाला
के निर्माण से रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं को सर्व सुविधा युक्त आवास की सुविधा
मिलेगी। स्वच्छ प्रांगण, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ बाथरूम और स्वच्छ
वातावरण। कमरों में बिस्तर, रंगीन टेलीविज़न, AC व पंखों आदि की
बढ़िया व्यवस्था है । सत्संग व भण्डारे की सुविधा भी है l नवनिर्मित वातानुकूलित धर्मशाला में समाज के दानी सज्जनों से प्राप्त सहयोग राशि
से ही यह सब सम्भव हुआ है l

दो वर्ष पूर्व
भूतल पर 12 वातानुकूलित कमरों के निर्माण के बाद समाज के दानदाताओ के सहयोग से
प्रथम मंजिल पर भी पूर्ण आधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित वातानुकूलित कमरों का
निर्माण शुरू किया गया l जिसमें 12 कमरे जो डबल बेड वातानुकूलित है ।
भवन में दो हॉल भी वातानुकूलित से सुसज्जित है तथा सभी कमरो के साथ बालकनी व टू
साइड ओपन है । प्रथम मंजिल का लगभग 65 प्रतिशत निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया
है । बाकि के निर्माण कार्य को शीघ्रता से अक्टूबर नवम्बर तक पूरा करने के प्रति
गंभीर है l

अध्यक्ष नेतराम
पिंगोलिया ने निर्माणाधीन कार्य के बारे में बताया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है
। जल्द ही अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला की वातानुकूलित प्रथम मंजिल बनकर तैयार
हो जाएगी। इसमें अधिक श्रद्धालुओं के रहने के लिए शानदार व्यवस्था हो जाएगी। सभी
दानी समाजबंधु धर्मशाला निर्माण में विशेष सहयोग कर रहे है । ऐसे ही सभी के सहयोग
से दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य को भी आगे बढ़ाया जाएगा और श्री श्री 1008 साध्वी
बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की इस पवित्र धरोहर अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला
का जबतक अस्तित्व रहेगा तबतक सभी सहयोगियों का नाम याद रखा जाएगा । हमारी संस्था
के पदाधिकारीगण धर्मशाला के चहुंमुखी विकास के लिए बिना किसी भेदभाव और प्रतिशोध
की भावना से कार्य करने में विश्वास रखते है, ताकि समाज अपनी समृद्ध
संस्कृति और इतिहास पर गर्व कर सकें ।
आधुनिक भौतिकवाद
की चकाचौंध से बेचैन तथा अशान्त व्यक्ति बाबा रामदेवजी महाराज की पावन भूमि रामदेवरा
पर आकर परमशान्ति अनुभव करता है तथा बाबा रामदेवजी महाराज के दर्शन करने से उसकी
आत्मा जागृत और शक्ति प्राप्त होती है ।
अखिल भारतीय रैगर
समाज धर्मशाला (पंजी०), रामदेवरा जिला जैसलमेर द्वारा निर्मित एवं
संचालित वातानुकूलित रैगर समाज धर्मशाला अपनी भव्यता एवं सुंदरता से रामदेवरा आने
वाले बाबा के भक्तों की पहली पसंद है l इस आधुनिक धर्मशाला में
सभी प्रकार की सुविधायें जैसे –
रेलवे स्टेशन व बाबा के
मंदिर के नजदीक, सुन्दर सुसज्जित कमरे, पीने के लिए आर० ओ० वाटर कूलर्,
पुरुषों एवं महिलाओं के
लिए बाथरूम, इसके अलावा गैर-वातानुकूलित पर्याप्त कमरे, स्नानघर, शौचालय, सत्संग प्रागण व भण्डारे
की सुविधा की व्यवस्था है l