Saturday, July 27, 2019

स्वामी आत्माराम लक्ष्य जन्मोत्सव समारोह समिति दिल्ली (पंजी०) द्वारा 28 जुलाई को पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी



कलयुग में भी मानवता कहीं न कहीं जिन्दा है, अक्षम व्यक्ति की सहायता को उठे मानवता के हाथ
दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जीवन भर हम समाज से जो पाते हैं,उसका छोटा सा हिस्सा भी समाज के जरूरतमंद एवं वंचित लोगों को लौटा सके तो इसे अपना सौभाग्य मानना चाहिए। आपका दिया दान किसी की जिंदगी, किसी की खुशियों लौटा सकता है l समाज का सम्पन्न वर्ग समाज के पिछड़े व पीड़ित लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग करे, तो समाज प्रगति की राह पर आगे जा सकता है।

समाजहित एक्सप्रेस न्यूज़ पोर्टल ने 08 जुलाई को शीर्षक चुरू में मजदूर राम कुमार रैगर बिल्डिंग निर्माण के दौरान अड्डा टूटने से गिरा, रीढ़ की हड्‌डी टूटीप्रकाशित की थी, जिसमे आर्थिक संकट से जूझ रहे पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद की अपील की गई थी l जिसके परिणाम स्वरुप कई लोगो के हाथ पीड़ित परिवार की सहायता के लिए बढे l
चुरू में अपने परिवार का एकमात्र सहारा राम कुमार रैगर पिछले महीने जून में काम करते हुए ऊपर से गिर जाने से रीढ़ की हड्डी टूट जाने से चिकित्सा के खर्च के चलते आमदनी नहीं होने से परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा हैं । हादसे में घायल राम कुमार रैगर का इलाज सीकर के अस्पताल में ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
पूर्व महापौर योगेन्द्र चान्दोलिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुरू में रैगर समाज के राम कुमार रैगर (गहनोलिया) की रीढ़ की हड्डी टूटने पर पीड़ित परिवार के लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए स्वामी आत्माराम लक्ष्य जन्मोत्सव समारोह समिति दिल्ली (पंजी०) ने धन संग्रह हेतु अपील की l जिसके तहत समाज के 63 लोगों से दान प्राप्त किया गया। प्राप्त की गयी राशि रविवार 28 जुलाई को समिति के पदाधिकारी चुरू पहुँच कर पीड़ित परिवार को सहायता राशि दी जाएगी।

उपरोक्त घटना की तरह लगभग तीन साल पहले सोशल मीडिया पर खबर आई थी राजस्थान के झाडली गांव में घनश्याम रैगर भट्टे पर मजदूरी करते हुए घायल हो गया जिससे घनश्याम रैगर की भी रीढ की हड्डी टूट गई थी, हमारी संस्था के सामने जैसे यह विषय आया स्वामी आत्मा राम लक्ष्य् जन्मोत्सव समारोह समिति ने तय किया कि झाडली जाकर घनश्याम रैगर की मदद की जाए समिति के सदस्यों ने सहयोग दिया ओर अन्य लोगों के सहयोग से 101000/- एक लाख एक हजार रूपये का सहयोग गांव झाङली जाकर किया था ।

Tuesday, July 23, 2019

समाज सेवा किसे कहते है ? यह समाजसेवक कौन लोग होते है ?


दिल्लीसमाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) ।
आज चारो तरफ समाजसेवको की भीड़ के बीच समाजसेवा का शोर मच रहा है इस शोर के बीच हमे खुद से सवाल करना चाहिए कि समाज सेवा किसे कहते है ? यह समाजसेवक कौन लोग होते है ? समाजसेवा असली मायने में गरीब व असहाय लोगो से प्यार, इनके दुख तकलीफ़ में सहायता और इनके हक अधिकारों के संघर्ष में साथ देना । जो यह सब करता है वही वास्तव में समाज सेवक कहलाने का हकदार है l
अब सवाल उठता है कि क्या समाज के गरीब व असहाय लोगो के दुःख-तकलीफ में शामिल हुए बिना, उसके संघर्ष में भागीदारी किये बिना कोई समाज सेवक कहला सकता है? यह गंभीर विषय है और इस पर चिंतन और मंथन होना चाहिए l
समाजसेवको का दायित्व :
1. समाज में किसी भी तरह के आपसी झगडे न बढ़े । अपने अपने जीवन में आगे बढ़ने का सबको सामान अवसर प्राप्त होता रहे ।
2. सामाज के किसी भी व्यक्ति को अकेला जीवन यापन करने की आवश्यकता न पडे । सब मिल जुल कर एक दूसरे को पढ़ा लिखा सकें, एक दूसरे के दुःख सुख में साथ मिलजुलकर रह सकें और वह चिंताएं मिटाई जा सकें जो की सबकी सांझा है ।
समाज सेवा के लिए समाज के लोग मिल जुल कर अपने लिए एक संगठन बनाते है और सभी लोग मिल जुल कर समाज के विद्वान,सम्पन्न और अच्छे अनुभव रखने वाले लोगों का चयन कर उनको समाज विकास की जिम्मेवारियां सौंपी जाती है ।
सामाजिक संगठन को हम समाज का शरीर माने तो समाज के लोग उसके अंदर का खून है और संगठन के पदाधिकारीगण समाज रूपी शरीर की रीढ़ की हड्डी और हड्डियों का ढांचा है ।

एस.एस.मोटा सिंह मॉडल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । शनिवार 01 दिसम्बर को गुरु हरकिशन नगर में स्थित एस. एस. मोटा सिंह मॉडल स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मशहूर कत्थक डांसर पुनीता शर्मा मौजूद रही । कार्यक्रम के थीम अस्तित्व को मुख्य अतिथि व लोगो ने काफी सराहा । कार्यक्रम की शुरुआत शब्द कीर्तन के बाद मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई । इस अवसर पर विद्यालय के छात्र व छात्राओं के द्वारा कई समाजिक सरोकार को रखते हुए कई शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । रंगारंग कार्यक्रम काफी सराहनीय उत्साहवर्धक रहा ।
वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम शुभारंभ शब्द कीर्तन से हुआ उसके बाद स्कूल की उप-प्राचार्या ने गत वर्ष की गतिविधियों और उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। अभिभावको से विद्यालय का प्रागंण लबालब भरा हुआ था । रंगारंग कार्यक्रम में स्कूल के कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई । नन्हे-मुन्ने से लेकर बड़े बच्चों ने संस्कृति व राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर मुख्य अतिथि, अतिथितियो एवं अभिभावको को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस कार्यक्रम में बच्चो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया l इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, अतिथियो सहित शिक्षकगण एव अभिभावकगण मौजूद रहे ।
मुख्य अतिथि व मशहूर कत्थक डांसर पुनीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज के कार्यक्रम की जो थीम ‘अस्तित्व’ मुझे बड़ा पसंद आया है, देश, समाज और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिये महिला सशक्तिकरण बेहद जरुरी है । नारी किसी भी तरह से अक्षम नहीं नारी सदियों पूर्व भी सबल थी और आज भी समाज के सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे है l समाज में महिलाओं को सिर्फ स्वच्छ और उपयुक्त पर्यावरण की जरुरत है l
स्कूल की उप-प्रधनाचार्या आशु मेहता ने संबोधित करते हुये कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरदार पृथीपाल सिंह भसीन जी के द्वारा जो पौधा लगाया गया था वह आज वट वृक्ष बन चुका है जिसकी छाँव में हजारों छात्र-छात्राएँ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं । आज उनका स्वप्र साकार हो गया है । छात्र उनके दिखाए मार्ग पर चल कर परिवार, समाज व देश की उन्नति में अपना योगदान दे रहे हैं । उन्होंने आगे कहा कि हमारे विद्यालय में बड़े अच्छे ढंग से पठन पाठन का कार्य होता है और सभी बच्चे बहुत ही अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हैं और सभी अध्यापक हमारे यहां बहुत अच्छे से शिक्षण का कार्य कराते हैं l हमारे विद्यालय का मकसद विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना तो है ही, साथ ही साथ, उन्हें सामाजिक स्तर पर अपने दायित्वों का निर्वाह करना भी सिखाना है ।

इस अवसर पर 2017-18 की परीक्षाओं में जिन विद्यार्थियों ने कक्षा एक से कक्षा बारहवीं तक की कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम रहे उन मेधावी विद्यार्थियों को ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं व खेलकूद में भी स्कूल के विद्यार्थियों ने उपलब्धि हासिल की है उन विद्यार्थियों को भी ट्राफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । इसके अलावा विद्यार्थियों की उत्तरोत्तर प्रगति के लिये चेक द्वारा प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया ।
वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम मंच से स्कूल की हेड गर्ल भूमिका व हेड बॉय करनदीप सिंह मान ने संयुक्त रुप से स्कूल की गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण दिया । उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों के सर्वांगिण विकास पर पूरा ध्यान दिया जाता है । यही कारण है कि स्कूल के बच्चें पढ़ाई के साथ ही सभी गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं । आध्यात्मिक रूप से और नैतिक रूप से स्कूल बच्चों को अपने भावनात्मक, तकनीकी और पेशेवर कौशल के माध्यम से समृद्ध करने में सक्षम है l
अन्त में स्कूल की ट्रस्टी द्वारा वोट ऑफ थैंक्स देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्रधानाचार्या, शिक्षक, शिक्षिकाओं, अभिभावकों,विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों को बधाई व धन्यवाद देते हुए कहा कि इतना भव्य वार्षिकोत्सव विद्यालय के सांस्कृतिक, नैतिक, सामाजिक एवं अध्यात्मिक चेतना के स्फुरण का परिचायक है । एक बार पुन: सबका धन्यवाद किया और राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी ।

Sunday, July 21, 2019

श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की 11वीं पुण्यतिथि रैगर समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई



वातानुकूलित रैगर समाज धर्मशाला अपनी भव्यता एवं सुंदरता के लिये बाबा के भक्तों की पहली पसंद
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । देश विदेश में सुविख्यात देवभूमि रामदेवरा (रुणिचा) में दिनांक 16-07-2019 मंगलवार को अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के तत्वाधान में रैगर समाज की विशाल धर्मशाला के प्रागण में श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की 11वीं पुण्यतिथि रैगर समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई l इसमें रैगर समाज के सैंकड़ो नर-नारियों ने श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया l


रैगर समाज के लोगों की आस्था बाबा रामदेव जी महाराज में है। श्रद्धालु रामदेवरा के मेले में प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में आते है l इन श्रद्धालुओ के लिए पूज्यनीया श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य ने एक सपना देखा था कि रैगर समाज की विशाल धर्मशाला हो जो आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित हो, इसी सपने को साकार करने की जिम्मेदारी 11 वर्ष पूर्व महाराज जी ने मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले नेतराम पिंगोलिया के नेतृत्व 5 लोगो टीम को अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला का दायित्व सौंपा था l

श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य के स्वर्ग सिधारने के बाद से नेतराम पिंगोलिया के नेतृत्व में अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला की कार्यकारिणी की टीम निरंतर कार्य कर रही है l एक मजबूत और प्रगतिशील समाज के निर्माण में भामाशाहो की भूमिका महत्वपूर्ण है । अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के चहुंमुखी विकास के लिए अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए वातानुकूलित कमरें वाली आधुनिक सर्वसुविधायुक्त धर्मशाला के निर्माण के लिए समाज के दानी सज्जनों से नम्रतापूर्वक आग्रह करने पर दानदाताओ ने बढ़-चढ़कर उदारतापूर्वक सहयोग राशि दी जिससे धर्मशाला में निर्माण कार्य शुरू किया गया ।

रविवार 16 जुलाई 2017 को श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास महाराज जी धर्माचार्य द्वारा निर्मित रैगर समाज की विशाल धर्मशाला में भूतल पर नवनिर्मित 12 वातानुकूलित कमरों व दुकानों का उद्घाटन योगेन्द्र चांदोलिया पूर्व महापौर उतरी दिल्ली नगर निगम व श्रीमती सुशीला मदन खोरवाल (निगम पार्षद) द्वारा किया गाया । नवनिर्मित वातानुकूलित रैगर धर्मशाला के निर्माण से रामदेवरा आने वाले श्रद्धालुओं को सर्व सुविधा युक्त आवास की सुविधा मिलेगी। स्वच्छ प्रांगण, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ बाथरूम और स्वच्छ वातावरण। कमरों में बिस्तर, रंगीन टेलीविज़न, AC व पंखों आदि की बढ़िया व्यवस्था है । सत्संग व भण्डारे की सुविधा भी है l नवनिर्मित वातानुकूलित धर्मशाला में समाज के दानी सज्जनों से प्राप्त सहयोग राशि से ही यह सब सम्भव हुआ है l

दो वर्ष पूर्व भूतल पर 12 वातानुकूलित कमरों के निर्माण के बाद समाज के दानदाताओ के सहयोग से प्रथम मंजिल पर भी पूर्ण आधुनिक सुविधाओं के साथ सुसज्जित वातानुकूलित कमरों का निर्माण शुरू किया गया l जिसमें 12 कमरे जो डबल बेड वातानुकूलित है । भवन में दो हॉल भी वातानुकूलित से सुसज्जित है तथा सभी कमरो के साथ बालकनी व टू साइड ओपन है । प्रथम मंजिल का लगभग 65 प्रतिशत निर्माण कार्य को पूरा कर लिया गया है । बाकि के निर्माण कार्य को शीघ्रता से अक्टूबर नवम्बर तक पूरा करने के प्रति गंभीर है l

अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने निर्माणाधीन कार्य के बारे में बताया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है । जल्द ही अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला की वातानुकूलित प्रथम मंजिल बनकर तैयार हो जाएगी। इसमें अधिक श्रद्धालुओं के रहने के लिए शानदार व्यवस्था हो जाएगी। सभी दानी समाजबंधु धर्मशाला निर्माण में विशेष सहयोग कर रहे है । ऐसे ही सभी के सहयोग से दूसरी मंजिल का निर्माण कार्य को भी आगे बढ़ाया जाएगा और श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की इस पवित्र धरोहर अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला का जबतक अस्तित्व रहेगा तबतक सभी सहयोगियों का नाम याद रखा जाएगा । हमारी संस्था के पदाधिकारीगण धर्मशाला के चहुंमुखी विकास के लिए बिना किसी भेदभाव और प्रतिशोध की भावना से कार्य करने में विश्वास रखते है, ताकि समाज अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास पर गर्व कर सकें ।

आधुनिक भौतिकवाद की चकाचौंध से बेचैन तथा अशान्त व्यक्ति बाबा रामदेवजी महाराज की पावन भूमि रामदेवरा पर आकर परमशान्ति अनुभव करता है तथा बाबा रामदेवजी महाराज के दर्शन करने से उसकी आत्मा जागृत और शक्ति प्राप्त होती है ।

अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला (पंजी०), रामदेवरा जिला जैसलमेर द्वारा निर्मित एवं संचालित वातानुकूलित रैगर समाज धर्मशाला अपनी भव्यता एवं सुंदरता से रामदेवरा आने वाले बाबा के भक्तों की पहली पसंद है l इस आधुनिक धर्मशाला में सभी प्रकार की सुविधायें जैसे रेलवे स्टेशन व बाबा के मंदिर के नजदीक, सुन्दर सुसज्जित कमरे, पीने के लिए आर० ओ० वाटर कूलर्, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए बाथरूम, इसके अलावा गैर-वातानुकूलित पर्याप्त कमरे, स्नानघर, शौचालय, सत्संग प्रागण व भण्डारे की सुविधा की व्यवस्था है

युवा है देश का भविष्य: बाकोलिया



बिदारा पहुंचने पर युवाओं ने किया भव्य स्वागत
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । शाहपुरा,दिल्ली सरकार में जिला स्टॉप अधिकारी डॉ. सुनील कुमार बाकोलिया व अखिल भारतीय रैगर महासभा (युवा प्रकोष्ठ) प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण कुमार बाकोलिया के बिदारा पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता पूरणमल बुनकर,वार्ड पंच प्रभुदयाल बुनकर,गजानंद नारनोलिया,महेंद्र कुमार,संतोष कुमार आदि के नेतृत्व में युवाओं ने भारी जोश के साथ साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

बिदारा में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए डॉ बाकोलिया ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए सभी को बिना धर्म, जाति,वर्ण के भेदभाव से ऊपर उठकर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने का आह्वान किया। इस दौरान रमेश चन्द अटल,सीएम अटल,सूरजमल बडकोदिया,रामजीलाल,मुकेश कुमार, विजय ब्रजवाल,हार्दिक वर्मा,दिनेश,राकेश,वेणी प्रसाद आदि उपस्थित रहे ।

वार्ड नंबर 37 की पार्षद ज्योति रछौया ने निगम आयुक्त पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । नांगलोई, उत्तरी दिल्ली नगर निगम वार्ड नंबर 37 नांगलोई की भाजपा निगम पार्षद ज्योति रछौया ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त वर्षा जोशी एवं अधिकारियों पर मनमानी, अमानवीय व्यवहार एवं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है ।

ज्योति ने शिकायत पत्र में लिखा है कि पिछले लगभग 8 महीने से लगातार मैं आयुक्त कार्यालय के संपर्क में हूं लेकिन मेरे वार्ड के किसी भी विकास कार्य पर कोई चर्चा नहीं की गई है। जब मैं वार्ड की कोई समस्या को लेकर जाती हूं तो व्यस्तता का हवाला देकर मुझे बैरंग वापस भेज दिया जाता है। इस बात की शिकायत कई बार हमने निगम के नेताओं व अधिकारियों से किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ज्योति रछौया ने प्रधानमंत्री को आग्रह करते हुए शिकायत पत्र में लिखा है कि दिल्ली नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने की जरूरत है। एवं निगम आयुक्त वर्षा जोशी के ऊपर कानूनी कार्यवाई  करते हुए पद से हटाया जाए। साथ ही उनके साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाए। ताकि परधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ गरीबों एवं पिछड़े इलाकों को मिल सके।

लग्न, मेहनत और दृढ़ निश्चय के बल पर समाजसेवा की मिशाल बनें नेतराम पिंगोलिया



समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया की कलम से
किसी भी महापुरूष का नाम तब तक चमकता है जब तक उसकी संतान, उसके अनुयायी उसके द्वारा प्रतिपादित आदर्शी और उनके नाम से समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करते रहते है । उनकी कीर्ति को अमर बनाते है ऐसे ही आदर्श अनुयायी संतान है दिल्ली के रैगर समाज के अग्रणी समाज सेवी नेतराम पिंगोलिया (अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला) जिन्होंने रैगर समाज की विशाल धर्मशाला को आधुनिक सुविधाओ से सुसज्जित कर अनुकरणीय समाजसेवा से श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य और रैगर समाज का नाम पूरे राजस्थान में ही नहीं समस्त भारतवर्ष के रैगर समाज को प्रेरणा प्रदान की है ।


देश विदेश में सुविख्यात देवभूमि रामदेवरा (रुणिचा) में दिनांक 16-07-2019 मंगलवार को अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के तत्वाधान में रैगर समाज की विशाल धर्मशाला के प्रागण में श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की 11वीं पुण्यतिथि रैगर समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई l इसमें रैगर समाज के सैंकड़ो नर-नारियों ने श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य श्रृद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया l

इस अवसर पर मैं लगातार श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की पुण्यतिथि पर पहुँचता हूँ और कार्यक्रम का साक्षी होता हूँ l इस बार जब मैं 15-07-2019 को अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के प्रांगण पहुंचा तो देखा अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया व हरनारायण कांसोटिया धर्मशाला के प्रागंण की फर्श को बड़ी मेहनत से पानी से धो रहे थे दोनों पसीने पसीने हुए हुवे थे l मैंने मेरे जीवन में आजतक किसी अध्यक्ष को यात्रियों के लिए प्रांगण की सफाई खुद करते हुए नहीं देखा l इस बात से मैं इतना प्रभावित हुआ कि उस क्षण को तुरंत मोबाइल में कैद कर लिया l


इसी दिन 15-07-2019 को मैंने देखा कि अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया ने 11वीं पुण्यतिथि पर आये हुए रैगर समाज के सभी पुरुष और मातृशक्ति के रहने की व्यवस्था की l दोपहर और रात्रि में भोजन के लिए नेतराम पिंगोलिया ने व्यक्तिगत रूप से सभी लोगो से नम्रतापूर्वक खाना खाने का आग्रह किया l रात को श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य की स्मृति में सत्संग का आयोजन किया गया l


मैं सत्संग के दौरान रात्रि ढाई बजे धर्मशाला में लोगो की स्थिति को देखने के लिए ठहल रहा था तो मैंने देखा अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के प्रांगण में पड़े तख़्त पर नेतराम पिंगोलिया सो रहे थे, जिस पर एक व्यक्ति और भी सो रहे थे l मैं यह देखकर बहुत ही आश्चर्यचकित हुआ कि पूरी धर्मशाला का अध्यक्ष बिना कोई चादर बिछाये सिकुड़ कर सो रहा है, तो मैंने तुरंत उस क्षण को भी मोबाइल में दर्ज कर दिया l जबकि मैंने आजतक देखा है कि अन्य संस्थाओ के अध्यक्ष अपने वातानुकूलित कमरें में सोये रहते है और कार्यकर्ता काम देख रहे होते होते है l

दिनांक 16-07-2019 को सुबह छ बजे मैं धर्मशाला की छत पर बैठा था कि अचानक अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया छत पर आये और अकेले ही पानी के पाइप को ठीक कर रहे थे मैंने उनसे पूछा कि क्या हो गया उन्होंने बताया टंकी में पानी ख़त्म हो गया वो चाहते तो किसी पदाधिकारी को आदेश भी कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और शिकायत मिलने पर तुरंत खुद ही जाकर समस्या का समाधान किया l
इन सब बातों को देखकर एहसास होता है कि श्री श्री 1008 साध्वी बालकदास जी महाराज धर्माचार्य ने बड़े ही सोच समझकर अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला की जिम्मेदारी नेतराम पिंगोलिया और उनकी टीम को सौंपा था l विगत कई वर्षों से निस्वार्थ भाव, लगन एवं कड़ी मेहनत के बलबूते एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेने वाले अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया के नेतृत्व में उनकी टीम के सदस्य पुरी जिम्मेदारी व अनुभव के साथ अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के विकास के माध्यम से रामदेवरा में रैगर समाज का नाम बुलंदियो पर पहुचाया है l आज नेतराम पिंगोलिया व उनकी टीम के सदस्यों की लगन, मेहनत और समाज के प्रति समर्पण देखकर रैगर समाज को उन पर अभिमान होता है ।
मैंने दो दिन के प्रवास के दौरान जो देखा उसे रैगर समाज के समक्ष लाने का प्रयास किया है कि कितनी लग्न और तत्परता से अखिल भारतीय रैगर समाज धर्मशाला के अध्यक्ष नेतराम पिंगोलिया समाज सेवा कर रहा है और उनकी इस लग्न और तत्परता को देखते हुए टीम के सदस्य भी किसी काम में कोताई नहीं बरतते l समाज सेवा आप तभी कर सकते हैं जब आप में लग्न, मेहनत और दृढ़ निश्चय हो ।


पूर्व प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया द्वारा समाजहित में पोर्टेबल साउंड सिस्टम डोनेट किया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (शाखा मादीपुर) के पूर्व प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया द्वारा गंगा मंदिर स्थित कॉमन कार्यालय दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत और अखिल भारतीय रैगर महासभा (दिल्ली प्रदेश) को इलेक्ट्रिक व बैटरी से चलने वाला आधुनिक पोर्टेबल साउंड सिस्टम भेंट कर समाजहित में सराहनीय कार्य किया है l

गंगा मंदिर स्थित कॉमन कार्यालय में जब भी दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत और अखिल भारतीय रैगर महासभा (दिल्ली प्रदेश) की मीटिंग या सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गतिविधियां होती थी और हाल में दूर बैठे समाज के लोगो तक आवाज नहीं पहुंच पाती थी, जिससे उन्हें वक्ता की बात सुनने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । गत कार्यक्रम में इस बात का दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (शाखा मादीपुर) के पूर्व प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया को महसूस हुआ था और उन्होंने उसी वक्त निर्णय किया और साउंड सिस्टम भेंट करने की घोषणा की थी l

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (शाखा मादीपुर) के पूर्व प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया ने अपनी घोषणा को पूर्ण करते हुए शनिवार को गंगा मंदिर स्थित कॉमन कार्यालय दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत और अखिल भारतीय रैगर महासभा (दिल्ली प्रदेश) के पदाधिकारियों को इलेक्ट्रिक व बैटरी से चलने वाला आधुनिक पोर्टेबल साउंड सिस्टम भेंट किया l जो दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के अधिकार क्षेत्र में रहेगा और जब भी अखिल भारतीय रैगर महासभा (दिल्ली प्रदेश) को जरूरत होगी तो वह भी इस इलेक्ट्रिक व बैटरी से चलने वाला आधुनिक पोर्टेबल साउंड सिस्टम का प्रयोग कर सकेंगे l
इस मौके पर उपस्थित दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत और अखिल भारतीय रैगर महासभा (दिल्ली प्रदेश) के पदाधिकारियों ने पूर्व प्रधान व समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया द्वारा इलेक्ट्रिक व बैटरी से चलने वाला आधुनिक पोर्टेबल साउंड सिस्टम भेंट किये जाने पर समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया का आभार जताया l धर्मेन्द्र दोतानिया ने भी बताया कि जब समाजसेवी खजान सिंह बारोलिया मादीपुर पंचायत के प्रधान थे तब भी इन्होंने श्री विष्णु मंदिर मादीपुर मे बिजली से चलने वाला ढोल नगाड़े वाला यंत्र भेंट किया था जो आज भी सुबह शाम आरती के समय बजाया जाता है ।


Saturday, July 13, 2019

ममतामयी माँ औलाद से परेशान होने पर भी औलाद का बुरा नहीं सोचती



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l माँ जो अपनी औलाद को नौ महीने पेट में रखने के बाद जन्म देती है और सुखद दुखद परिस्थितियों में पालन पोषण करती है l  इसलिए मां बेटे का रिश्ता सबसे पवित्र और अटूट होता है। प्रकृति के नियम के  अनुसार सभी प्राणी जीवन में हर पल हर दिन वृद्ध हो रहे हैं । जिस माँ ने अपने बेटे बेटियों को जन्म दिया उसे क्या पता था कि बुढ़ापे में वही बेटे अपनी माँ को दर-दर की ठोकर खाने पर मजबूर कर देंगे l

घटना हापुड़ क्षेत्र की है जहाँ एक वृद्ध महिला सड़क पर बैठी रो रही थी l पुलिस इन्स्पेक्टर महावीर सिंह अपनी गस्त पर थे उनकी नज़र उस वृद्ध महिला पर पड़ी जो सड़क पर बैठी रो रही थी l उन्होंने स्थिति को जानने के लिए उस महिला के पास गए और रोने का कारण पूछा स्थिति जानकर उसके बेटो को बुलाकर समझाइश देकर गलती का अहसास कराकर वृद्ध महिला को घर भिजवाया l

इन्स्पेक्टर कोतवाली महावीर सिंह (हापुड़) की क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा कि एक बुज़ुर्ग जो माँ सड़क पर बैठी रो रही थी । पुलिस इंस्पेक्टर ने उत्सुकतावश पूछ बैठे, माता जी आप रो क्यूँ रहीं हैं....??
पहले तो वह बताने को तैयार नहीं हुयी.. पुलिस इंस्पेक्टर ने सहानुभूतिपूर्वक उसे थाने लेकर आए और  पानी पिलवाया,फिर पूछताछ की तो पैरों तले ज़मीन खिसक गयी।

वृद्ध महिला ने बताया कि मेरे तीन बेटे हैं,एक सरकारी नौकर है और दो बेटे अपना व्यापार करते हैं। मेरे पति का दो वर्ष पूर्व देहावसान हो चुका है। मुझे उन्होंने घर से निकाल दिया है...मैं अब इस उम्र में कहाँ जाऊँ...इतना कह रोने लगी।

इन्स्पेक्टर साहब ग्राम प्रधान के माध्यम से बेटों से फ़ोन कर बात की और उन्हें समझाया कि एक माँ ने तुम 3 बेटो को पाल लिया जब तुम छोटे थे...आज तुम बड़े हो गए और माँ असहाय हो गयी तो तुम 3 बेटों से एक माँ नहीं पाली जा रही..धिक्कार है तुम पर..
काफ़ी देर समझाने के बाद जब उनकी समझ में आ गया तो बेटे माँको रखने के लिए तैयार हो गए। लेकिन जब उस माँ को लगा कि अब बेटे मुझे ले जाने को तैयार हैं तो फिर से इन्स्पेक्टर साहब के सीने से लिपट गयी और रोने लगी..
कारण पूछा तो बोली मुझे डर लग रहा है कि आप मेरे बच्चों को जेल में न डाल दें...
वास्तव में यही माँ की ममता होती है... तुरंत इन्स्पेक्टर साहब ने आश्वासन दिया कि में कोई क़ानूनी कार्यवाही नहीं करूँगा। तब जाकर वो माँ अपने बच्चों के साथ घर वापस गयी ।

पुलिस इन्स्पेक्टर महावीर सिंह के द्वारा एक वृद्ध माँ के दर्द को समझकर परिवार से मिलवा कर पुनर्वासन किया, इस समाजहित के कार्य के लिए समाजहित एक्सप्रेस पुलिस इन्स्पेक्टर महावीर सिंह का धन्यवाद करता है l