Saturday, November 30, 2019

डॉ० युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के बाद शव को जलाया, पुलिस ने मामला दर्ज कर चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  मानवता पर बदनुमा दाग की सनसनीखेज घटना तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आई है। रंगा रेड्डी जिले के शादनगर इलाके से बुधवार को एक वेटरनरी डॉक्टर लापता हो गई थी। बुधवार रात से गुरुवार तड़के तक डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म हुआ। इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को 30 किमी दूर ले जाकर आग लगा दी। शुक्रवार को मामला सुर्खियों में आया। पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया। मामला दर्ज कर चार संदिग्धों को भी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। ये ट्रक ड्राइवर और क्लीनर बताये गये हैं।

पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी बेटी बहुत मासूम थी। मैं चाहती हूं कि दोषियों को भी जिंदा जला दिया जाए। इस घटना ने देशभर के लोगों को स्तब्ध कर दिया है। घटना को लेकर सड़क से लेकर संसद तक लोगों में आक्रोश दिखा। लोगों ने सरकार से देशभर में महिलाओ की सुरक्षा सुनिश्चित करने और डॉक्टर के हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पशु चिकित्सक युवती शादनगर में रहती थी। यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर साइबराबाद में एक पशु चिकित्सालय में कार्यरत थी। वह हर दिन हैदराबाद-बेंगलुरु नेशनल हाईवे स्थित टोंडुपल्ली टोल प्लाजा पर अपनी स्कूटी पार्क करती थी और वहां से कैब लेकरअस्पताल तक जाती थी। बुधवार रात डॉक्टर अस्पताल से टोल प्लाजा पर लौटी, तो वहां खड़ी स्कूटी पंक्चर मिली।
उसी समय रात 9:22 बजे डॉक्टर युवती ने अपनी बहन को फोन पर बताया कि उसकी स्कूटी पंक्चर हो गई। एक व्यक्ति ने उसे मदद की पेशकश की है। कुछ देर बाद उसने दोबारा फोन कर बताया कि मदद की पेशकश करने वाला व्यक्ति कह रहा है कि आसपास की सभी दुकानें बंद हैं और पंक्चर ठीक करवाने के लिए गाड़ी को कहीं और ले जाना होगा।
पुलिस को दिए बयान में कहा कि जब डॉक्टर ने अपनी बहन को फोन किया, तब वह डरी हुई थी। बहन ने उससे स्कूटी वहीं छोड़कर कैब से घर लौटने को कहा था। डॉक्टर ने कहा कि टोल प्लाजा के किनारे इंतजार करने में उसे अजीब लग रहा है। आसपास अजनबी लोग हैं, वे उसे घूर रहे हैं और उसे डर लग रहा है। पास में ही एक लॉरी खड़ी है, जहां कुछ लोग मौजूद हैं। डॉक्टर ने अपनी बहन से कहा कि वह उससे फोन पर बात करती रहे। उसके छह मिनट बाद डॉक्टर का फोन बंद हो गया। जब डॉक्टर 11 बजे तक घर नहीं लौटी, तब परिवार वालो नें थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद सुबह चार बजे तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।
डॉक्टर को हैदराबाद-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित जिस टोल प्लाजा पर आखिरी बार देखा था, वहां से करीब 30 किमी दूर एक किसान ने गुरुवार सुबह उसका जला हुआ शव देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टर के परिवार के लोगों को घटनास्थल पर बुलाया। अधजले स्कार्फ और गले पड़े गोल्ड पेंडेंट से डॉक्टर के शव की पहचान हुई। पुलिस को आसपास से शराब की बोतलें भी मिलीं।
डॉक्टर से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक ट्रक ड्राइवर और एक क्लीनर शामिल हैं। पुलिस ने संदेह जताया कि युवती को जाल में फंसाने के लिए अपराधियों ने उसके वाहन को जानबूझकर पंक्चर किया। आरोपियों ने डॉक्टर को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद गला घोटकर हत्या कर दी। शव को कालीन में लपेटकर रंगा रेड्डी जिले के चटनपल्ली फ्लाईओवर के नीचे ले जाया गया,जहां उसे जला दिया गया। पुलिस ने युवती की स्कूटी, कपड़े, जूतियां टोल प्लाजा के पास से बरामद की।
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने डॉक्टर की हत्या मामले में जांच के लिए एक समिति का गठन किया। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने ट्वीट किया कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक एनसीडब्ल्यू कोई कसर नहीं छोड़ेगा। आयोग ने साइबराबाद पुलिस आयुक्त वी सी सज्जनार को पत्र लिखकर विस्तृत जानकारी मांगी।  शर्मा ने पत्र में लिखा कि मामले में जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग अपने एक सदस्य की अध्यक्षता में जांच समिति बनाने जा रहा है। मामले की गंभीरता देखते हुए मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि कृपया इस संबंध में जांच करें और उचित कार्रवाई करें।

रैगर छात्रावास परिसर में 51 निर्धन छात्रों को कडकडाती ठण्ड से बचाव हेतु निशुल्क ट्रैक-सूट वितरित किये गए



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर स्थित रैगर छात्रावास परिसर में सामाजिक न्याय एंव मानव गरिमा संस्था नई दिल्ली एंव श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से शुक्रवार 29 नवम्बर को रैगर छात्रावास, अरावली छात्रावास एंव अम्बेडकर छात्रावास के 51 निर्धन छात्रों को कडकडाती ठण्ड से बचाव हेतु निशुल्क ट्रैक-सूट वितरित किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बगरू विधायिका श्रीमती गंगा देवी व अनेक समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इस अवसर पर भारत रत्न व संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर की के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन मुख्य अतिथि बगरू विधायिका श्रीमती गंगा देवी व और छात्रावास अध्यक्ष सी.एम. चान्दोलिया ने किया । एस अवसर पर विधायिका श्रीमती गंगा देवी का फूलो की माला से स्वागत छात्रावास अध्यक्ष सी.एम. चान्दोलिया व नवरत्न गुसाईवाल ने किया l

ट्रैक-सूट वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती गंगा देवी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय एंव मानव गरिमा संस्था नई दिल्ली एंव श्री फाउंडेशन ट्रस्ट संस्था अपने स्तर से गरीब छात्रों को ठंड से बचाव के लिए ट्रैक-सूट की सहायता देने का बहुत अच्छा कार्य कर रही है l दोनों संस्था द्वारा इस तरह के कार्यक्रम को आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है उसके लिए संस्था और नवरत्न गुसाईवाल बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर इसी क्रम में छात्रावास अध्यक्ष सी.एम. चान्दोलिया ने कहा कि जिस प्रकार यह दोनों संस्था सेवा कार्य में सब संस्थाओं के मुकाबले बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है और ठंड के इस मौसम में जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ठंडक लगने का खतरा बना रहता है जिससे उनके स्वास्थ पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है l इसलिये ऐसे समय पर इस तरह का योगदान करती रहती है वह सराहनीय है।
मुख्य अतिथि विधायिका श्रीमती गंगा देवी के हाथो से ट्रैक-सूट प्राप्त करने के बाद सभी छात्रो ने तुरंत पहनकर जो ख़ुशी का इजहार किया वह देखते ही बनता था l छात्रो के चेहरे पर हँसी सारे दुःख दर्द को भूला नई उर्जा भर देती हैं l

कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अध्यक्ष सी.एम. चान्दोलिया ने मुख्य अतिथि और आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।


Thursday, November 28, 2019

समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को उत्कृष्ट संपादन कार्य के लिए सम्मानित किया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (कास) l गोपाल किरन समाज सेवी संस्था की ओर से भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में दो दिवसीय ग्लोबल कॉन्क्लेव एवं ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड-2019 का शानदार आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक गोयल (DIG, चम्बल रेंज) उपस्थित रहे l समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को उत्कृष्ट संपादन कार्य के लिए ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड-2019 से सम्मानित किया गया l

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर कामराज (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय),श्रीविजय सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था), कपिल कुमार (बेल्जियम), रमा शर्मा (जापान), सरन घई (कनाडा), सुवेता चौधरी (फिजी) व एसान पासा (USA) आदि भी मंच पर उपस्थित रहे l

भारतीय संविधान दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर आयोजित ग्लोबल कॉन्क्लेव एवं ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड-2019 कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट समाजिक कार्य करने वाले उन महिलाओं और पुरुषो को समारोह के बीच सम्मानित किया जाता है, जो विभिन्न क्षेत्रों में सकारत्मक और रचनात्मक कार्यों की अगुवाही कर देश और समाज में बदलाव ला रहे है l सभागार में मौजूद बुद्धिजीवियों में सम्मान के दौरान काफी उमंग व उत्सव का माहौल था ।
प्रख्यात पत्रकार और समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को पत्रकारिता और संपादन के प्रति उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए गोपाल किरन समाज सेवी संस्थाने प्रतिष्ठित श्रेणी के तहत चुना और विशिष्ट अतिथि सरन घई (कनाड़ा) के कर-कमलो द्वारा ग्लोबल अचीवर्स अवार्ड-2019 का प्रशस्ति प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम में मंच संचालन प्रसिद्ध गायिका ऋचा श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीविजय सिंह निमराजे ने सभी सम्मानित विभूतियों का हौसला बढ़ाते हुए व बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश व समाज के विकास में सामाजिक विभूतियों की एक अहम भूमिका होती है l आज हमारी संस्था के द्वारा अनवरत जागरूकता, स्वच्छता, विकसित और स्वावलंबी समाज के निर्माण हेतु कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं ।
समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने गोपाल किरन समाज सेवी संस्था की ओर से मिले इस सम्मान और अवार्ड के लिए अध्यक्ष श्रीविजय सिंह निमराजे का आभार व्यक्त किया।

Wednesday, November 27, 2019

ग्वालियर में संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर देश-विदेश की कई विभूतियों को ग्लोबल अचीव अवार्ड से सम्मानित किया गया



दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भारतीय संविधान की 70वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या के अवसर पर गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में 24-25 नवम्बर 2019 को ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में दो दिवसीय संगोष्ठी व अंतर्राष्ट्रीय अचीवमेंट पुरस्कार-2019 का शानदार आयोजन किया गया । जिसमे कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों,कलाकारों, गीतकारों, कवियों, लेखकों, पत्रकारों, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र के समाज सेवियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विदेशो से जापान, फिजी, अमेरिका सहित अनेक देशो के समाजसेवी व साहित्यकारो को भी अंतरराष्ट्रीय एचीवमैंट पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया l

भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने 2 साल 11 महीने और 17 दिन के अथक परिश्रम से हस्तलिखित भारतीय संविधान के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा संविधान तैयार कर राष्ट्र को समर्पित किया था । जिसमें 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 94 संशोधन शामिल हैं । इस ग्रंथ की महानता इसकी प्रस्तावना में साफ झलकती है जिसमें संप्रभुता, समता और अखंडता ही मुख्य उद्देश्यों में हैं । जो डॉ भीमराव आंबेडकर जी की दूरदर्शिता का परिचायक है ।


ग्वालियर स्थित होटल डाउन टाउन में 24 नवम्बर 2019 को गोपाल किरन समाज सेवी संस्था ग्वालियर (मध्यप्रदेश) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन अशोक गोयल (DIG, चम्बल रेंज) सहित अतिथियों द्वारा भगवान बुद्ध व संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया l उसके बाद फोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने बुद्ध वंदना, भीम वंदना व स्वागत गीत सुमधुर वाणी में प्रस्तुति दी l
कार्यक्रम में अशोक गोयल (DIG, चम्बल रेंज),प्रोफेसर कामराज (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय),श्रीविजय सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था),कपिल कुमार (बेल्जियम), रमा शर्मा (जापान),सरण घई (कनाडा), सुवेता चौधरी (फिजी) व एसान पासा (USA) आदि ने संबोधित किया l बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. बीआर अम्बेडकर के आदर्शों का गुणगान किया।
आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन 24 नवम्बर को पहले तकनीकी सत्र में वंचित वर्ग के खिलाफ सामाजिक भेदभाव और उसके समाधान विषय पर चर्चा हुई l जिसमे प्रोफसर डॉ.प्रवीण गौतम, इंजी. आर. एस. वर्मा, अहसान पासा, विपिन कुमार भारतीय (ONGC गुजरात), एम.एल. गंगोरे व अन्य वक्ताओ ने अपने विचारो से उपस्थित लोगो को अवगत कराया l लंच के बाद दुसरे तकनीकी सत्र में 21 वीं सदी में महिलाओं और पुरुषों के बीच विभिन्न मुद्दों की मुख्य बाधाएं विषय पर विचार-विमर्श हुआ l जिसमे डॉ. अंजलि जलाल, हरप्रीत कौर, डॉ. अनुभा सिंह, राही रियाजी (कश्मीर), डॉ. श्राली रुनवाल, सुवेता दत्त चौधरी व अन्य वक्ताओ ने अपने विचारो से समाज के लोगो का मार्गदर्शन किया l चाय के बाद तीसरे तकनीकी सत्र में मीडिया समुदाय के प्रति पारदर्शी भूमिका क्यों नहीं निभाता विषय पर गहन-मंथन हुआ l जिसमे प्रो. संदीप कुलश्रेष्ठ, हरप्रीत कौर, सुवेता दत्त चौधरी सहित कई वक्ताओ ने अपने विचार रखे l इसके अलावा स्वास्थ्य पर डॉ.नरेश "सागर" की पांच सदस्यी टीम ने हेल्थ पर डेमो दिया l

आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के प्रथम दिन 25 नवम्बर को ब्रेक फ़ास्ट के बाद चौथे तकनीकी सत्र में पहले दिन के तीन सत्र पर रिपोर्ट व समीक्षा हुई l उसके बाद दलित जाति के साहित्य को महत्व क्यों नहीं दिया जाता है? विषय पर चर्चा व विचारो का आदान-प्रदान हुआ l जिसमे चंद्रभान एडवोकेट, आर.एन. मित्तल, राधा वाल्मीकि, राही रियाज सहित कई वक्ताओ ने अपने विचार रखे l  चाय के बाद पांचवे तकनीकी सत्र में दलित समुदाय पर निजीकरण का क्या प्रभाव है और वर्तमान परिदृश्य क्या है भविष्य के रोजगार के बारे में विषय पर बड़ी ही रोचक चर्चा व विचार किया गया l जिसमे आर.एन. मित्तल, आर.बी. वर्मा,विपिन कुमार भारतीय,
कार्यक्रम में प्रोफेसर कामराज (कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय),श्रीविजय सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था),कपिल कुमार (बेल्जियम), रमा शर्मा (जापान),सरण घई (कनाडा), सुवेता दत्त चौधरी (फिजी) व एसान पासा (USA) आदि के कर कमलो द्वारा कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों,कलाकारों, गीतकारों, कवियों, लेखकों, पत्रकारों, पर्यावरण, शिक्षा,स्वास्थ्य, स्वच्छता के क्षेत्र के समाज सेवियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा विदेशो से जापान, फिजी, अमेरिका सहित अनेक देशो के समाजसेवी व साहित्यकारो को भी उनके द्वारा समाजहित में किये गए उत्कृष्ट कार्यो के लिए अंतरराष्ट्रीय एचीवमैंट पुरस्कार-2019 से सम्मानित किया गया l
श्रीविजय सिंह निमराजे (कार्यक्रम समन्वयक एवं अध्यक्ष, गोपाल किरन समाज सेवी संस्था) ने कहा कि भारतीय संविधान की भूमिका में लिखा है सब नागरिको को बराबर का अधिकार होगा l इस कार्यक्रम के जरिये हम नागरिको को उनके कर्तव्य और अधिकारों के बारे में बताएँगे l यह हमारा समानता का कर्तव्य और अधिकार है l समाज के लोगो को संविधान की मूल भावना समझना होगा तभी देश और समाज परिपक्व होगा l
कार्यक्रम के बारें में बताया कि इस कार्यक्रम में हमारी सहयोगी संस्थाएं :- 1-महिला एवं बाल विकास विभाग, मंध्यप्रदेश, 2- ट्रैफिक टेंस फाउंडेशन (हैदराबाद), 3- फेडरेशन ऑफ SC/ST इंटरप्रिनियर (गुजरात), 4-अंन्तरा शब्दशक्ति (वारासिवनी मंध्य प्रदेश), 5-सास वेल फेयर फॉउंडेशन (ग्वालियर) आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा l इसके अलावा व्यक्तिगत सहयोग डॉ. प्रवीण गौतम, सुश्री जहाँआरा, नवजीत सिंह, युवराज,पुरुषोतम अर्गल, प्रीती सुराना आदि का रहाl

Friday, November 22, 2019

इंडियन मोर्चा अगेंस्ट रैप संस्था के बैनर तले "बलात्कार ! दोषी कौन? विषय पर आयोजित सेमिनार सम्पन्न



दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (प्र.स) l स्पीकर हॉल, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में Indian Morcha Against Rape संस्था के बैनर तले आयोजित सेमिनार विषय "बलात्कार ! दोषी कौन ? का आयोजन किया गया जिसमें बेहद सार्थक ढंग से इस अनछुए लेकिन बेहद महत्वपूर्ण विषय को रखा गया । आज हमारा देश बलात्कार ज्यादा होने वाले देशों की श्रेणी में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है और यह बेहद चिंतित करने वाली बात है । आज इस विषय पर आम लोग चर्चा नहीं करते हैं, बचते हैं ।

आज के कार्यक्रम में इस गंभीर विषय के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई और जिसमें यह बात निकलकर आई कि बलात्कार को केवल कानून के माध्यम से नहीं रोक सकते हैं,इसके लिए हमें अपनी मानसिकता को बदलना होगा, सोच को बदलना होगा और महिलाओं को वस्तु ना समझ कर अपने बराबर का सम्मान देना होगा और वो भी कहने के लिए नहीं, असल में। केवल देवी बनाकर हमें उन्हें पूजना नहीं है, उन्हें इंसान समझना है । इस सेमिनार में जहां अस्मिता थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने इस पूरे बलात्कार विषय को लेकर बेहद मार्मिक नाट्य मंचन किया वही उत्तर प्रदेश से आई एक बलात्कार पीड़ित मां और बेटी ने अपनी व्यथा सुना कर लोगों के हृदय को द्रवित कर दिया ।
इस कार्यक्रम से एक अच्छी बात यह हुई कि बलात्कार पीड़ित मां और बेटी इस कार्यक्रम में थी और सरकार की तरफ से उनका केस लड़ रहे वरिष्ठ वकील भी इस कार्यक्रम में थे लेकिन इन दोनों लोगों का इससे पहले परिचय नहीं था और सरकार की तरफ से कई गलत तथ्यों को कोर्ट में पेश किया गया था जो आज जब उन दोनों लोगों का आमना सामना हुआ तो बहुत सारी बातें साफ हुई और बलात्कार पीड़िता मां और बेटी ने संतोष जताया कि अब हमें जल्द से जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जागी है और इस कार्यक्रम के संचालकों का हम लोग हृदय की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं।
कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में महिला शक्ति में दिल्ली MCD की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी, श्रीमती टीना आहूजा जिला अध्यक्ष, श्रीमती मीनू गोयल, श्रीमती नीलम कपूर, श्रीमती संगीता सैनी पहुंची।  इनके साथ-साथ मुंबई से फिल्म राइटर सी एल सैनी, पूर्व पार्षद तिलक राम गुप्ता, प्रमुख समाज सेवी जय किशन गोयल, हरदयाल कुशवाहा पर्यावरणविद् एवं सांसद गण विशंभर प्रसाद निषाद और डॉक्टर संघमित्रा मौर्य उपस्थित रहे ।
सुप्रीम कोर्ट से एडवोकेट अजय विक्रम सिंह ने शिरकत की तो  दिल्ली पुलिस से रामकिशन कुशवाहा जी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । मंच का संचालन महात्मा फुले फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमन कुमार सैनी ने किया ।
कार्यक्रम के अंत में यह तय किया गया कि इस तरह के जागरूकता अभियान आज से आरंभ करके लगभग लगभग हर क्षेत्र में चलाए जाएंगे और पूरे भारत में इस मुहिम को चलाया जाएगा ।
कार्यक्रम में सुमन सैनी ने बलात्कार मुक्त भारत का नारा दिया।
कार्यक्रम में सहयोग के लिए महात्मा फुले फाउंडेशन के अध्यक्ष सुमन सैनी ने अपनी टीम के सभी सदस्यों बहादुर सैनी, नरेंद्र सैनी, दिनेश कुशवाहा, कैलाश चंद जैन, धर्म सिंह, श्रीमती श्वेता सैनी, दीपक सैनी, श्रीमती विनीता सुयोग लोंढे एवं विशेष रुप से रविंद्र रोहतकिया का धन्यवाद किया।

गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य हेतु ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड दिया जायेगा



दिल्ली,समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के तत्वाधान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश-विदेश की चुनिंदा शख्सियतों को ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित करने हेतु आगामी 24-25 नवंबर 2019 को ग्वालियर स्थित डाउन टाऊन होटल, 108, केलाश विहार सीटी सेंटर, ग्वालियर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा l जिसमे मुख्य अतिथि जे एन कंसोटिया (भारतीय प्रशासनिक सेवा),प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय मध्यप्रदेश शासन होंगे l
साउथ एशिया कॉन्क्लेव भारत और नेपाल के सफल अयोजन के बाद पुनः गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा दो दिवसीय साउथ एशिया कॉन्क्लेव का आयोजन ग्वालियर में में, होना सुनिश्चित किया गया है ।  जिसमें देश विदेश से लोगों को आमंत्रित किया गया है इस कॉन्क्लेव में सामाजिक अपवर्जन, न्याय और सुरक्षा जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी l
इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता एंव जुझारू महिला चिंतक श्रीमति शशी कर्णावत (Ex.IAS), अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिंतक डॉ बी पी अशोक (भारतीय पुलिस सेवा),बेल्जियम से कपिल कुमार, अमेरिका से श्रीमती अनीता कपूर, कनाड़ा से सरन घई, जापान से सुश्री रमा शर्मा और फिजी से सुश्री सुएता दत्त चौधरी, सत्य धीर शील गौतम (थाईलैंड ), इंजी. आर. एस. वर्मा (भारतीय इंजीनियरिंग सेवा) वरिष्ठ अभियंता (केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ),पुणे , डॉ. कामराज सिन्धु अध्यक्ष  हिंदी विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, ई. विपिन कुमार भारतीय,समाज सेवी, ओएनजीसी गुजरात,लेफ्टिनेंट जनरल बलबिंदर सिंह संधू , महुलशी ठाकुर अध्यक्ष,  फेडरेशन ऑफ़ SC/ST इंटरप्रिनियुर्स ने इस कॉन्क्लेव में सामाजिक अपवर्जन, न्याय और सुरक्षा विषयों पर चर्चा में भाग लेने हेतु अपनी स्वीकृति दी है।
सामाजिक अपवर्जन, न्याय और सुरक्षा विषयों पर चर्चा के उपरांत समापन समारोह में देश की चुनिंदा शख्सियतों को ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह अवार्ड उन शख्सियतों को प्रदाय किया जायेगा, जिन्होंने समाज कल्याण, सामाजिक न्याय, महिला सशक्तिकरण,बाल अधिकार,शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, पानी बचाओ और स्वच्छता,साहित्य, उद्योग, खेलकूद,कला, पत्रकारिता, एनजीओ,नए व्यापार आदि में अपनी उत्कृष्ट सहभागिता दर्ज की हो।
1. इस कार्यक्रम को किसी भी विभाग या वित्तीय अभिकरण द्वारा सहयोग नहीं किया गया है। यह कार्यक्रम केवल जनसहयोग से किया जा रहा है
2. कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक   मुद्दों पर बेहतर समझ बनाना है। अतः अति संवेदनशील, धार्मिक, जातिगत कट्टरपंथी, एटिट्यूड में बंधे, बात बात में विवाद पैदा करने वाले व्यक्ति कृपया इसमें शामिल होने से बचें।
3. नाम चयन के पश्चात बिना किसी कारण से कार्यक्रम से अचानक अनुपस्थित रहने पर उनके स्थान पर अन्य योग्य विद्वान को प्राथमिकता दी जावेगी l
गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, ने बताया कि इस कार्यक्रम के प्रायोजन हेतु सक्षम व्यक्तियों/संस्थाओं के द्वारा आर्थिक सहयोग अपेक्षित है, दानी व्यक्तियों/संस्थाओं द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80 (G) के तहत कर में छूट योग्य है ।
कार्यक्रम से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए गोपाल किरन समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे से फोन नंबरों 9425118370,8349891437,9926784506, व ई-मेल:  gksss85org@rediffmail.com पर संपर्क कर सकते है :