Thursday, January 28, 2021

डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास समिति द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज के निर्वाचित पार्षद एवम सरपंच गणों का कुन्दनपुरा जगतपुरा में सम्मान किया

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास समिति कुन्दनपुरा जगतपुरा जयपुर के सक्रिय एवम जागरूक युवाओं द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज के निर्वाचित पार्षद एवम सरपंच गणों  को एक जाजम पर लाने के उद्देश्य से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी पार्षद गण एवम सरपंचों का माला, व साफा एवम शॉल ओढ़ाकर मान, सम्मान एवम अभिनंदन किया गया।

समारोह का शुभारंभ पार्षद गण एवम सरपंच साहब द्वारा  सविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को पुष्प एवम दीप प्रज्वलित के साथ हुआ। इसके बाद सभी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया । इस अवसर पर पार्षद छोटे लाल मीणा, (क्षेत्रीय) पार्षद श्रीमती छोटा देवी मोर्य,पार्षद अंकित वर्मा, पार्षद लादूराम दुलारिया,पार्षद सुरेश रैगर, पार्षद किशन लाल मोर्य, पार्षद नवलकिशोर धनवड़िया, पार्षद श्रीमती तारा बेनीवाल,पूर्व पार्षद श्रीमती कमलेश कांसोटिया,सरपंच रामदयाल वर्मा, सरपंच रामावतार शेरशिया,घनश्याम जगरवाल,घनश्याम बेनीवाल व दिनेश वर्मा एडवोकेट प्रदेश मीडिया प्रभारी आदि ने समारोह में शिरकत की ।

आप सब लोगो की उपस्थिति ने समाज के युवा नोजवान कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई का कार्य किया है और सन्देश दिया है समाज की जाजम पर हम हमेशा तैयार है। समिति के तमाम पदाधिकारी एवम सदस्य साधुवाद के पात्र है, जिन्होंने  समाज के राजनीतिक भविष्य को मंच  पर सँजो कर समाज के सम्मुख उदाहरण पेश किया है। निश्चित तौर पर आप सभी साथियों की जागरूकता एक छोटी सी चिंगारी के रूप में शुरू हुई है जो भविष्य में आगे चलकर बड़ी ज्वाला में तब्दील हो सकती है।

इस समारोह के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर विकास समिति कुन्दनपुरा के सभी पदाधिकारियों ने इसके लिए खूब मेहनत की है एवम समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा । इसमें रामावतार मोर्य (अध्यक्ष), त्रिलोक चन्द प्रसोया (पूर्व अध्यक्ष), रामफूल मुंडोतिया (महासचिव), सुरेश सोनवाल (सचिव), शंकर मुंडोतिया (कोषाध्यक्ष), कालूराम मोर्य, गजेंद्र उदेनिया, राजेश मोर्य, गंगासागर प्रसोया आदि का सफल आयोजन में विशेष योगदान रहा।

Saturday, January 23, 2021

सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) के वार्ड न० 19 से आप पार्टी की उम्मीदवार किरण गढ़वाल का प्रचार अभियान शुरू

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) के वार्ड न० 19 से आम आदमी पार्टी की ओर से साफ-सुथरे अक्स, चरित्रवान व परिश्रमी युवा नेता समाजसेवी जीतू गढ़वाल की पत्नी किरण उम्मीदवार घोषित किया है l सुनाम रविदास चौक से युवा नेता समाजसेवी जीतू गढ़वाल स्थानीय आप पार्टी के कार्यकर्ताओ सहित घर घर जाकर मतदाताओं से उम्मीदवार किरण के पक्ष में मतदान करने और भारी बहुमत से विजयी बनाने की अपील की l

वार्ड न० 19 से उम्मीदवार किरण ने घर घर जाकर प्रचार करते हुए लोगो से समर्थन और आशीर्वाद माँगा और कहा कि मैं आपके बीच रहते हुए आपके सहयोग से क्षेत्र की समस्याओ से निजात दिलाने के लिए दिन रात आपकी सेवा में कार्य करुँगी l इस कार्य के लिए वार्ड न० 19 के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि मतदान के दिन इमानदारी से मुझे मतदान कर विजयी बना कर सेवा का अवसर प्रदान करें l मैं आपको कभी शिकायत का मौका नहीं दूंगी l

युवा नेता समाजसेवी जीतू गढ़वाल ने घर घर प्रचार के दौरान कहा कि क्षेत्र के लोग कांग्रेस, अकाली, भाजपा से ऊब चुके हैं और इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को क्षेत्र के लोगों का जोरदार समर्थन मिल रहा है l दिल्ली में केजरीवाल की सरकार ने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ विकास कार्य बड़े स्तर पर कर लोगों का मन मोह लिया है, ठीक उसी तरह का सुशासन पंजाब के लोगो को आप पार्टी के द्वारा दिया जायेगा l इसलिए मेरा सभी मतदाताओं से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आम आदमी पार्टी की जनहित की नीतियों का समर्थन करते हुए वार्ड न० 19 की परिश्रमी उम्मीदवार किरण को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये l

Wednesday, January 20, 2021

बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला करोलबाग की कार्यकारणी घोषित, युवा नुपुर बड़ोलिया की मंत्री पद पर नियुक्ति

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला करोलबाग की कार्यकारणी के पदाधिकारियों की सूची जारी की गई l जिसमें अध्यक्ष, 11 उपाध्यक्ष 3 महामंत्री 1 कोषाध्यक्ष 10 मंत्री एक प्रचार मंत्री दो प्रवक्ता  आदि नियुक्त किये गए l संगठनात्मक ढांचा चुस्त-दुरुस्त करने के लिए युवा नुपुर बड़ोलिया को मंत्री पद पर नियुक्त किया गया l नियुक्ति की सूची जारी होते ही करोलबाग क्षेत्र के कार्यर्ताओं में खुशी की लहर उमड़ पड़ी l

इस अवसर पर मंत्री पद पर नवनियुक्त युवा नेता नूपुर बडोलिया ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद श्रीमति मीनाक्षी लेखी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष भूपेन्द्र गोठवाल, जिला अध्यक्ष राजेश गोयल, जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भाई दिनेश कुमार का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझ उन पार्टी हाईकमान द्वारा जताए गए विश्वास को मैं पूरी ईमानदारी और तहदिल से निभाऊँगा । आप सभी के आशीर्वाद से मुझे भाजपा संगठन ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। जिला अध्यक्ष राजेश गोयल और जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष भाई दिनेश कुमार के नेतृत्व में अधिक से अधिक अनुसूचित जाति के लोगो को संगठित कर पार्टी की रीति नीति उनतक पहुचाने के लिए काम करूँगा ।

भारतीय जनता पार्टी जिला करोलबाग के कार्यालय सी-1/बी, रिंग रोड नारायणा नई दिल्ली पर मंगलवार को जिला अध्यक्ष करोल बाग राजेश गोयल व जिला के तीनों महामंत्री श्रीमती दीपाली कपूर, सुरेश गुप्ता, धनेश तिवारी, मंत्री प्रवीण बंसल, पूर्व उपमहापौर राजेश लावाडिया, नवनियुक्त जिला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार की उपस्थिति में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला करोलबाग की कार्यकारणी के पदाधिकारियों की सूची जारी की गई l पार्टी द्वारा एससी समाज के हर वर्ग को जिले की टीम में प्रतिनिधित्व दिया गया है । जिसमें रैगर समाज के नेताओं को भी प्राथमिकता दी गई है । 

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला करोलबाग कार्यकारणी के पदाधिकारियों में रैगर समाज से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती मीरा तोणगरिया, उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीता चांदोलिया व कमल खोरवाल, महामंत्री पद पर सुरेश गैणोलिया, मंत्री पद पर नूपुर बडोलिया व मोहित मौर्या आदि को नियुक्त किया गया । इन मेहनती और ईमानदार छवि वाले नेताओ की नियुक्ति पार्टी के लिए फायदेमंद साबित होगी ।

 

Saturday, January 16, 2021

रैगर समाज में जागरूक लोगो का हौंसला बढ़ाएं, तभी सामाजिक एकता और समाज विकास होगा

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  वर्तमान समय में रैगर समाज से जुड़े मुददों की बात की जाये तो,  मन को व्यथित करने वाले गंभीर परिणाम निकल कर सामने आयेगें, जो समाज के हर एक व्यक्ति को बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर देगें । रैगर समाज में न तो मेहनत करने वालो की  कमी है और न ही ईमानदार लोगो की कोई कमी है, लेकिन फिर भी समाज आज विकास की मुख्य धारा से कोसों दूर हैं और विकास के मामले में अन्य समाजो से पिछड़ता जा रहा है l

सत्य बहुत ही कड़वा होता है, सत्ता और कुर्सी की चाह में हमारे सामाजिक नेता यह भी भूल गये कि वे क्या कर रहे हैं ??? हमारे समाज सेवको ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की चाह में, महापुरुषों की विचारधारा को कमजोर करने के षड़यंत्र के तहत समाज के लोगो को आपस में लड़ा कर पूरे समाज को कई टुकड़ों में बांट कर रख दिया है । जब समाज टुकड़ों में बंट जाये वहां समाज विकास की बात करना बेईमानी ही होगा और कुछ नही । हमारे सामाजिक नेताओं को यह बात अच्छे से समझ लेनी चाहिये कि समाज को तोड़ कर राज कर पाना मुमकिन नही हैं और अगर सामाजिक नेता इस बात को स्वीकार नही कर पा रहे हैं, तो हम सभी को अब खुद ही पहल करनी पड़ेगी और सामाजिक नेताओ का बहिष्कार करना होगा l

समय बदल रहा है, लोग बदल रहे हैं और लोगों की विचारधारायें भी बदल रही हैं, समाज के लोग अब सामाजिक नेताओं की हर एक चाल को समझने लगे है और सोशल मिडिया पर समाज के कुछ लोग सामाजिक संगठनो की कार्यशैली, सामाजिक न्याय, सामाजिक भाईचारे के मुद्दे पर धारदार व स्पष्टता से बोलते दिखाई पड़ रहे है, यह कोई साधारण बात नहीं है l समाजहित की सोच वालो की जो यह एकता बन रही है, इसका नतीजा क्या होगा ये तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन ये एकता कई तरह की संभावनाओं के दरवाजे खोलने में सक्षम है l

अंत में अब सवाल ये उठता है कि सोशल मिडिया पर रैगर समाज में चल रही सामाजिक संगठनो की कार्यशैली, सामाजिक न्याय, सामाजिक एकता के मुद्दे पर हो रही चर्चा के घटनाक्रम को कैसे देखा जाना चाहिये? निश्चित ही सामाजिक विद्वानों और विश्लेषकों के इसे देखने व समझने के अपने-अपने तर्क और नजरिए होंगे l ऐसी स्थिति में एक सवाल यह भी उठता है कि क्या रैगरों में वास्तविक तौर पर समाजहित की भावना, सामाजिक एकता, बंधुता, व्यापकता आदि गुणों की वृद्धि होगी ? जागरूकता और एकता ही किसी परिवार व समाज की सच्ची पूंजी है। जागरूकता व एकता विहीन परिवार और समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता है ।

आज समाज के हर जागरूक नागरिक पर समाज विरोधी लोगों की नजर है, वे उस व्यक्ति को प्रताड़ित कर रोकने की कोशिशें कर रहे हैं। अगर हम सभी उस व्यक्ति का हौंसला नहीं बढ़ाया तो समाज का उद्धार होना मुश्किल है, क्योंकि हर परिस्थिति में वहीं समाज की आवाज बनता है। हमें समाज में एकता के साथ हर घर में जागरूक नागरिक तैयार करने होंगे।

Friday, January 15, 2021

दिल्ली युवा जागृति मंच द्वारा ज्वालापुरी में वृद्ध, गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली युवा जागृति मंच की ओर से ज्वालापुरी कैम्प नं 5 आर ब्लाक डी डी ए पार्क (सब्जी मण्ड़ी पार्क) मे कम्बल वितरण सामारोह का आयोजन किया गया। इसके पश्चात निहाल विहार स्थित श्री सांई वृद्ध आश्रम मे उपस्थित सभी वृद्ध जनों को कम्बल वितरित किए गए।

सामारोह में मंच के चेयरमैन एवं प्रमुख समाज सेवी अशोक तंवर ने उपस्थित लोगों से कहा कि हमें अपनें जीवन में गरीब एवं असहाय लोगों का सहयोग करना चाहिए। जिससे समाज में भाई चारा बना रहे। तंवर ने शिक्षा पर कहा कि हमें अपना जीवन अच्छा बनाने के लिए। अपनें बच्चों को शिक्षित करना होगा। बच्चे शिक्षित होंगे तभी अपना व परिवार का जीवन में सुधार होगा। इस मौके पर उपस्थित समाज सेवी रामजी लाल सांखला ने कहा कि दिल्ली युवा जागृति मंच के सभी सदस्यों ने कम्बल वितरण करके एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं। हमें अपने जीवन में ऐसे नेक कार्य करते रहनी चाहिए।

इस मौके पर हरिशचन्द राजौरा प्रधान प्राचीन शिव मंदिर ने कहा कि दिल्ली युवा जागृति मंच ने ऐसी ठंड के मौसम मे कम्बल वितरण करके बहुत ही नेक कार्य किया। हमें ऐसे सामाजिक कार्य करते रहना चाहिए।

इस मौके पर श्री रमेश राजौरा ने कहा कि दिल्ली युवा जागृति मंच बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे आयोजन ज्यादा से ज्यादा करने चाहिए। जिससे जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके। इस सामारोह में मंच के अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने इस नेक कार्य के लिए। सभी सहयोगी सज्जनों का तहदिल से आभार जताया।

इस सामारोह में मंच की ओर से चेयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने सहयोग करने वाले सहयोगी व सामाजिक कार्यकर्ता हरि प्रकाश खिंच्ची, मनोज चौहान, रमेश राजौरा, नन्दलाल बसवाला व उपस्थित सहयोगी सदस्यों को शाल(चदर) ओढाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।

इस मौके पर मंच के चेयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल नें समाज सेवी बनवारी लाल बसवाला, रामजी लाल सांखला, शिव मंदिर ज्वालापुरी के प्रधान हरिशचन्द राजौरा, मंगल मल्होत्रा पुर्व प्रधान निहाल विहार, रमेश राजौरा चेयरमैन दुर्बल नाथ सेवा समिति, अत्तू खान व उपस्थित अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मंच के उपाध्यक्ष पप्पू महेन्दवारिया, महा सचिव पारस गुप्ता, कोषाध्यक्ष नन्दलाल बसवाला। सचिव गिरिराज भारती, सह सचिव सतपाल सावरियां, सलाहकार प्रमोद बैहवाल सावंरमल चेतीवाल, सन्नी बहल के अलावा अनेकों सामाजिक कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के बीच में मंच की ओर से ग्यारह किलो लड़्डू भी बाँटे गए। मंच के चेयरमैन अशोक तंवर व अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बहल ने सभी अतिथि गणों का हार्दिक आभार जताया।

Sunday, January 10, 2021

चतुर्थ रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन जयपुर में आगामी 18 अप्रैल 2021 को किया जायेगा

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर में जाने माने समाज सेवी व पत्रकार कैलाश बाकोलिया के नेतृत्व में हर वर्ष रैगर समाज सामूहिक विवाह संस्था के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है l इस वर्ष भी चतुर्थ रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन बद्रीधाम कॉलोनी, हरमाडा धाटी सीकर रोड जयपुर मे 18 अप्रैल 2021 को किया जायेगा l

जयपुर की समाज सेवी संस्था पुष्पा जन कल्याण फाउंडेशन के चेयरमैन व पत्रकार कैलाश बाकोलिया ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की वजह से देश प्रदेश की बदली परिस्थितियों के परिपेक्ष में संस्था द्वारा 2020 को आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह कार्यक्रम को स्थगित किया गया । आगामी 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले चतुर्थ रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर समाजजन में खास उत्साह और हर्ष है l जिसके लिए विवाह के इच्छुक युवक-युवतियां अपनी प्रोफाइल व निर्धारित शुल्क के साथ पंजीकरण करवा सकते है जिसकी अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2021 है l

फाउंडेशन के चेयरमैन व पत्रकार कैलाश बाकोलिया ने आगे बताया कि रैगर समाज में शादी समारोह में फिजूलखर्ची रोकने और दहेज जैसी कुरीतियों को दूर करने और सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने के लिए इस प्रकार के सम्मेलनों का आयोजन किया जाता है l सामूहिक विवाह के आयोजन में समाज के छोटे-बडे, अमीर गरीब तबके के  हर व्यक्ति द्वारा अपनी श्रद्धा अनुसार तन-मन-धन का सहयोग प्रदान किया जाता है l समाज में गरीब और असहाय परिवारों की कन्याओं के विवाह में कन्या का कन्यादान करने से बड़ा पुण्य और सुख क्या होता है इस बात को समाजसेवी लोग बखूबी महसूस करते है l इस लिए वे हर विवाह में उपहार और व्यवस्था के इंतजाम के लिए अपनी बेटी के विवाह की तरह से आर्थिक मदद करता है और समाज से बड़ी संख्या में इलाके के प्रमुख लोग भी इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनते है l

उन्होंने तीन सामूहिक विवाह में सहयोगी रहे दानदाताओ का धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में समर्पण और त्याग की भावना से जो कार्य किए जाते हैं वह सफल होते हैं। हमारे समाज के द्वारा विगत जो सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया उसकी सफलता यह बताती है कि सब लोगों ने पूरी मेहनत से काम कर उन आयोजनो को सफल बनाया । मुझे उम्मीद और आशा है कि इसी तरह की एकता व मेहनत समाज के भामाशाह और दानदाता आगे भी दिखायेंगे । उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आगामी 18 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाले चतुर्थ रैगर समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में किसी भी प्रकार के सहयोग व अधिक जानकारी एवं मार्गदर्शन  के लिए 9413519347, 9413544581 पर संपर्क किया जा सकता है l

Thursday, January 7, 2021

गुजरात में रैगर जाति/समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने की मांग को लेकर राज्य मंत्री रामदास आठवले भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा

 


दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  गुजरात में रैगर समाज के समाजसेवियों व प्रबुद्ध बन्धुओं ने बुदवार को अहमदाबाद में रैगर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करवाने व हक अधिकार दिलाने की मांग को लेकर केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता व राज्य मंत्री रामदास आठवले भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा ।

बुदवार को अहमदाबाद में रैगर समाज के नवरत्न गुसाईवाल, दशरथ भट्ट, भरत गुसाईवाल, नरेश सुकरीया, दिनेश सिंगाडिया आदि समाजसेवियों व प्रबुद्ध लोगो ने रैगर जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करवाने की मांग को लेकर केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता व राज्य मंत्री रामदास आठवले भारत सरकार से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में बताया कि रैगर जाति को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की एकमात्र मांग कई वर्षों से अखिल भारतीय रैगर समाज संगठन कर रहा है, परंतु इस जाति के लोगों की मांग की अनसुनी की जा रही है। रैगर जाति के लोग आज भी गुजरात में अपने पारम्परिक व्यवसाय चमड़े के जूते-चप्पल बनाने जैसे अनैच्छित कार्य कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं । रैगर जाति को अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल नहीं होने के कारण रैगर जाति का सर्वांगीण विकास नहीं हो पाया है । जिसका परिणाम यह है कि रैगर जाति के लोग सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से आज भी पिछड़े हुए हैं ।

रैगर समाज के समाजसेवी नवरत्न गुसाईवाल ने कहा कि जब तक मांग की पूर्ति नहीं होती, तब तक समाज के सभी निर्धन छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति वर्ग की भांति विशेष वैकल्पिक शिक्षा व्यवस्था लागू कर शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए।

रैगर समाज के समाजसेवी दशरथ भट्ट ने बताया कि वर्षों से एकमात्र मांग को लेकर रैगर समाज निंरतर सडक़ पर संघर्ष कर रहा है, परंतु इस जाति के लोगों की मांग की अनसुनी की जा रही है । राजनैतिक पार्टी के नेताओं के द्वारा षडयंत्र के तहत रैगर समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया है ।