दिल्ली समाजहित
एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, नगर निगम चुनाव के
मद्देनजर राजधानी जयपुर की सीटों पर प्रत्याशियों का सघन जनसंपर्क जारी है। कहीं
प्रत्याशियों को फलों से तोला जा रहा है, तो कहीं मालाओं से लादा
जा रहा है। साफे भी जमकर पहनाये जा रहे हैं। उधर हर प्रत्याशियों की जुबां पर
विकास की बात है।
झोटवाड़ा
विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 49 से कांग्रेस प्रत्याशी देवीलाल कासोटिया ने 21 कालोनी-बस्तियों में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क के
दौरान गांधी बस्ती में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कासोटिया ने कहा क्षेत्र
में विकास के लिए जिन मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है, उसे जल्दी से जल्दी पूरा
करने के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान गांधी बस्ती में कार्यकर्ताओं ने
कासोटिया को फलों (केलो) से तोला तो कई जगह साफा पहनाया गया तो कई जगह मालाओं से
लादा गया।
कासोटिया ने
बुधवार गांधी बस्ती, सिरसी, निरंजन कालोनी, जोगिया की ढाणी, कुम्हारों की ढाणी, बिन्दायिका, पेट्रोल पंप, रैगर बस्ती, नायक बस्ती, राधा विहार व अन्य जगह जनसंपर्क किया। इस दौरान
जोगिया की ढाणी व राधा विहार में भाजपा के
50 लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।