Friday, October 30, 2020

कांग्रेस प्रत्याशी वार्ड नं 49 देवीलाल कासोटिया ने किया जनसंपर्क, लोगों ने फलों (केलों) से तोला, बंटवाई मिठाईयां और साफे व माला पहनाकर किया जगह जगह जोरदार स्वागत।

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l जयपुर, नगर निगम चुनाव के मद्देनजर राजधानी जयपुर की सीटों पर प्रत्याशियों का सघन जनसंपर्क जारी है। कहीं प्रत्याशियों को फलों से तोला जा रहा है, तो कहीं मालाओं से लादा जा रहा है। साफे भी जमकर पहनाये जा रहे हैं। उधर हर प्रत्याशियों की जुबां पर विकास की बात है।

झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं. 49 से कांग्रेस प्रत्याशी देवीलाल कासोटिया ने 21 कालोनी-बस्तियों में जनसंपर्क किया।

जनसंपर्क के दौरान गांधी बस्ती में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कासोटिया ने कहा क्षेत्र में विकास के लिए जिन मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है, उसे जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए मैं पूरा प्रयास करूंगा। इस दौरान गांधी बस्ती में कार्यकर्ताओं ने कासोटिया को फलों (केलो) से तोला तो कई जगह साफा पहनाया गया तो कई जगह मालाओं से लादा गया।

कासोटिया ने बुधवार गांधी बस्ती, सिरसी, निरंजन कालोनी, जोगिया की ढाणी, कुम्हारों की ढाणी, बिन्दायिका, पेट्रोल पंप, रैगर बस्ती, नायक बस्ती, राधा विहार व अन्य जगह जनसंपर्क किया। इस दौरान जोगिया की ढाणी व राधा विहार में भाजपा के  50 लोगों को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।

भारत की बेटी दिव्यांग आस्था ने आत्मविश्वास से प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर इतिहास रचा

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l देहरादून के करोखी गांव निवासी बलवंत सिंह पटवाल की 16 वर्षीय बेटी आस्था पटवाल  ने अपनी काबिलियत, अपनी मेहनत और अपने दृढ़ संकल्प से हाल ही में संयुक्‍त राष्‍ट्र की 'यूएन वर्ल्‍ड डेटा फोरम कंपटीशन'  नामक एक प्रतियोगिता में दूसरा स्‍थान हासिल कर एक नया इतिहास रच कर उत्तराखंड के नाम का परचम पूरी दुनिया में लहरा दिया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहाड़ की बेटी व दून निवासी आस्था पटवाल, बलवंत सिंह पटवाल की चार संतानों में एक है l वह न देख सकती हैं और न ही सुन सकती हैं। हाल ही में आस्था ने अपनी इसी कमजोरी को अपनी ताकत में बदला और आज उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी संस्थाओं में से एक माने जाने वाली संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 'यूएन वर्ल्‍ड डेटा फोरम कंपटीशन'  नामक एक प्रतियोगिता में शामिल होकर उन्होंने पूरी दुनिया में दूसरा स्थान अर्जित किया है ।

आस्था पटवाल दिव्यांगों को एक आम नागरिक का दर्जा दिलवाने की जिद को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रही है और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की 'यूएन वर्ल्‍ड डेटा फोरम कंपटीशन'  नामक एक प्रतियोगिता के माध्यम से विश्व पटल पर अपनी बात रखी और परिणाम आस्था के हक में आया l उसने पूरे विश्व में दूसरा स्थान प्राप्त किया । आखिरकार आस्था पटवाल ने अपनी काबिलियत, अपनी मेहनत और अपने दृढ़ संकल्प से एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है l आस्था द्वारा बनाई गई सांकेतिक भाषा व इशारों में एक मिनट की वीडियो में उन्होंने एक गंभीर मुद्दे की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया है ।

आस्था पटवाल के इस वीडियो को सेंस इंडिया नाम के अहमदाबाद के एनजीओ ने बनाया और सपोर्ट किया है । आस्था पटवाल ने कहा- जनगणना के जरिए हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि हम भी इसी दुनिया का हिस्सा हैं । मैं बड़ी होकर टीचर बनना चाहती हूं और अपने जैसों की मदद करना चाहती हूं।

Thursday, October 29, 2020

अजमेर (किशनगढ़) युथ पावर की समाज के लिए सराहनीय पहल

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (प्र स) l रेदासपुत महासभा राजस्थान ‌के संस्थापक एवं सार्वभौमिक मानवाधिकार परिषद किशनगढ के अध्यक्ष एडवोकेट दीपक परसोया ने बताया कि किशनगढ़ ओर मोहनपुरा कि रेदासपुत युथ पावर की टीम द्वारा समाज के गरीब परिवार कि सहायता कर उसे ढांढस बंधाने का कार्य किया गया है

टीम मोहनपुरा किशनगढ़ ने संघठन को अवगत कराया कि गांव में रेदास समाज कि युवती की मृत्यु हो गई है और पीड़ीत परिवार गरीब है और परिवार में मृतका के पति के अलावा कमाने वाला कोई नहीं है,  अतः किशनगढ़ की टीम के प्रयासो से युवाओं ने ढांढस बंधाते  हुए परिवार को सहायता स्वरुप खाद्य सामग्री वितरित की गयी और आर्थिक सहायता भी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है l

इस दौरान दीपक परसोया, अमित गहणोलिया, हरिराम जी, रामजीलाल बोहरा, भागचंद बोहरा, मनोज खोरवाल, अशोक जाजोरिया बिदयाद, पारस दोलिया चीताखेडा उपस्थित थे, और समाज की पुरी टीम द्वारा सहयोग किया गया। साथ ही संघठन द्वारा निर्णय लिया गया कि अजमेर किशनगढ़ के किसी भी गांव में गरीब परिवार को हर संभव मदद का प्रयास किया जायेगा और पुरे राजस्थान प्रदेश के जिलो में कार्यकारिणी गठित कर जल्द ही समाज के विकास और मानवाधिकार की रक्षा के लिए काम किया जायेगा।

रैगर समाज के प्रतिभाशाली युवा कलाकार हरीश फुलवारी ने पेंटिंग की कला के बल पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l ब्यावर में रैगर समाज के प्रतिभाशाली युवा कलाकार हरीश फुलवारी ने 114 कौड़ियों पर प्रथम गुरू माता से लेकर भारत के महापुरुषों के चित्र बनाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया । इस उपलब्धि पर पर हरीश ने कहा कि माता-पिता, गुरूजनों व डॉ भीमराव अंबेडकर के आशीर्वाद से मेरा नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फुलवारी के अनुसार किसी भी कलाकार के जीवन में प्रथम गुरु माता होती है इसलिए मैंने अपनी माता को गुरु मानते हुए उनका चित्र कोड़ियों पर बनाया l इसके बाद ही मैंने डॉ० भीमराव अम्बेडकर, महात्मा गाँधी,ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले,एपीजे अब्दुल कलाम,चंद्रशेखर आजाद, मदर टेरेसा, जवाहरलाल नेहरु, अटल बिहारी वाजपेयी, जयनारायण व्यास, जमनालाल बजाज व अशोक गहलोत आदि के चित्र 114 कोड़ियों पर बनाये है l

फुलवारी ने कौड़ियों पर चित्र बनाने के बारें में बताया कि कौड़ियां पवित्र होने के साथ साथ प्राचीन काल में व्यापार में लेनदेन की मुद्रा के रूप प्रयोग होती थी l इसके अलावा कौड़ियां धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक रीति-रिवाजो, तंत्र व चिकित्सा आदि के क्षेत्रों में विशेष उपयोगी रही है l कौड़ियों की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए मैं इन पर पेंटिंग बनाने के लिए प्रेरित हुआ हूँ l

मेरे इस वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में मेरे पिता मदन लाल फुलवारी भाई घनश्याम फुलवारी व पंकज फुलवारी का समय समय पर मार्गदर्शन और सहयोग रहा है और विशेष तौर पर मेरे इस कार्य करने की प्रेरणा और श्रेय प्रथम गुरु मेरी माँ विमला देवी फुलवारी को जाता है । इन सभी के सहयोग और मार्गदर्शन से आज यह उपलब्धि मुझे हासिल हुई है l

हरीश की पेंटिंग के कार्य को देखने के लिए पूरे भारतवर्ष से लोगों का आना लगा रहता । राजस्थान के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी पहुंचकर हरीश का हौसला अफजाई किया है । हरीश ने अपनी पेंटिंग की कला के बल पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कर फुलवारी परिवार, ब्यावर राजस्थान सहित रैगर समाज को गौरवान्वित किया है l हरीश की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों को उनके शुभचिंतकों और रैगर समाज के लोगो ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है l

Wednesday, October 28, 2020

लेडी चीफ वार्डेन संध्या गौतम का पीरागढ़ी चौराहे का औचक निरिक्षण, सभी पर्यावरण मार्शल मुस्तेदी से अपने अपने पॉइंट पर काम करते पाये गए

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l दिल्ली में सर्दियों के आगमन के साथ ही प्रदूषण की समस्या पैदा हो जाती है इससे निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने 70 विधानसभा क्षेत्रों में युद्ध-प्रदूषण के विरुद्ध नाम से शुरू अभियान के तहत चौराहों पर  रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफकी शुरुआत की है l जिसके लिए दिल्ली के 100 व्यस्ततम चौराहों पर दिल्ली सिविल डिफेन्स के 2500 पर्यावरण मार्शल की तैनाती की गई है । सभी रेड लाइट पर वाहन चालक अपने वाहनो को बंद कर रहे है इस तरह दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में हर एक व्यक्ति का महत्वपूर्ण योगदान शामिल है l

पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी के व्यस्त चौराहे पर दिल्ली सरकार की प्रदूषण के विरुद्ध युद्ध मुहिम को सफल बनाने में दिल्ली सिविल डिफेन्स के 20-20 पर्यावरण मार्शल मोर्निंग और इवनिंग शिफ्ट में लगे है l बुद्धवार को रेड लाइट पॉइंट पर 01बजकर 30 मिनिट पर लेडी चीफ वार्डेन जिला पश्चिम श्रीमति संध्या गौतम ने अचानक दौरा किया, और चारो दिशाओ में तैनात पर्यावरण मार्शलो के पॉइंट पर जाकर निरिक्षण किया, जिसमें सभी पर्यावरण मार्शलो को मुस्तेदी से अपने अपने पॉइंट पर काम करते हुए पाया और सभी को प्रोसहित कर  मनोबल भी बढ़ाया

लेडी चीफ वार्डेन जिला पश्चिम श्रीमति संध्या गौतम ने मोर्निंग शिफ्ट समाप्त होने पर 20 पर्यावरण मार्शलो को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि सभी मनुष्यों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने में व्यापक रुप से प्रदूषण मुख्य कारक हैं । अनगिनत श्वसन समस्याएं, त्वचा रोग, फेफड़ों के कैंसर जैसी कुछ बीमारियाँ है जिन्होंने मनुष्य को पूर्ण रूप से जकड़ रखा हैं, जो मनुष्य के शारीरिक विकास को बाधित कर रही हैं । दिल्ली में रहने वाले हर एक नागरिक के लिए गो ग्रीनप्रेरणादायक वाक्य होना चाहिए और हमें यथासंभव अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए, जिससे प्रदुषण कम हो सके ।

उन्होने आगे कहा कि पर्यावरण के अनुकूल कार्य करके, अपने आप को और दूसरों को शिक्षित करना और जागरूकता फैलाना पर्यावरण सुरक्षित करने के प्रति काफी बड़ा योगदान हो सकता हैं । कोरोना और प्रदूषण से बचने के लिए जब भी घर से बाहर निकले पहले चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं l सोशल डिस्टेंस के लिए दो गज की दुरी रखे l सैनीटाईजर का प्रयोग करें l सांसों से शरीर में पहुंचे जहर को बाहर निकालने के लिए पानी बहुत जरूरी है, इसलिए पानी पीना नहीं भूलें l प्रदूषण से बचने के लिए खाने में जितना हो सके विटामिन-सी, ओमेगा-3 को प्रयोग में लाएं l शहद, लहसुन, अदरक का खाने में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें l खांसी, जुकाम की स्थिति में शहद/गुड़ और अदरक के रस का सेवन करें l ड्यूटी से घर पर जाने के बाद गुनगुने पानी से मुंह, आंखें और नाक साफ करें और भाप भी ले l खाने में गुड का प्रयोग अवश्य करें l

Monday, October 26, 2020

अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने 70 साल की विक्षिप्त बुजुर्ग महिला को अपने परिवार से मिलाया

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गंगापुर सिटी के ऊदई मोड़ पर एक 70 साल की विक्षिप्त बुजुर्ग महिला पड़ी हुई मिली, राहगीरों ने जब महिला को देखा तो उन्होंने अपना घर सेवा समिति के पदाधिकारियों को इस स्थिति की सुचना दी l पदाधिकारियों ने तुरंत इस महिला को उसके परिजन से मिलाने का प्रयास किया, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज पुलिस चौकी इंचार्ज गिर्राज शर्मा ने सराहनीय भूमिका अदा की । बुजुर्ग महिला के बेटे को शख्त हिदायत देकर महिला को बेटे के साथ अपने घर भिजवया गया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गंगापुर सिटी के ऊदई मोड़ पर सुबह 11:00 बजे के लगभग एक 70 साल की विक्षिप्त बुजुर्ग महिला पड़ी हुई थी l स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना अपना घर सेवा समिति की सचिव मन्जु लता मौर्य व संरक्षक मोती लाल रावत को दी l सूचना पाकर सामाजिक कार्यकर्ता मन्जु लता मौर्य व संरक्षक मोती लाल रावत ऊदई मोड़ पर मौके पर पहुंचकर इसकी तहकीकात की l

मौके से जुटाई जानकारी के आधार पर अपना घर सेवा समिति की सचिव मन्जु लता मौर्य व संरक्षक मोती लाल रावत ने पुलिस को सुचना दी तथा आसपास के गांव में इसकी सूचना दी गई l सुचना पाकर विक्षिप्त बुजुर्ग महिला ले जाने के लिए एक व्यक्ति आया जिसको बुजुर्ग महिला ने अपना बेटा बताया l उसे लेने आया l गवर्नमेंट कॉलेज पुलिस चौकी इंचार्ज गिर्राज शर्मा, सचिव मन्जु लता मौर्य व संरक्षक मोती लाल रावत ने बुजुर्ग महिला के बेटे को शख्त हिदायत देकर महिला को बेटे के साथ अपने घर भिजवया ।

Sunday, October 25, 2020

रैगर समाज का प्रतिभशाली छात्र जितेन्द्र कुमार कनवाडिया रानोली निवासी ने नीट परीक्षा पास कर रच दिया इतिहास

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  नीट परीक्षा 2020 में इस साल बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने भाग लिया था, जिसका 16 अक्टूबर को एनटीए द्वारा रिजल्ट जारी किया गया l इस रिजल्ट में रैगर समाज का प्रतिभशाली छात्र जितेन्द्र कुमार कनवाड़ीया ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नीट परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने परिवार और रैगर समाज का नाम रोशन किया है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आदर्श ग्राम रानोली निवासी श्रवण लाल जी(गीगा राम) कनवाडिया के पुत्र जितेन्द्र कुमार कनवाड़ीया ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए नीट परीक्षा में 550 अंक प्राप्त कर 1335 रैंक (SC) हासिल कर एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है l नीट परीक्षा का परिणाम आते ही परिवार और गाँव में खुशी भरा माहौल है l परिवारजनों के साथ ही शुभचिंतक प्रसन्नता से झूम उठे l रिश्तेदार,मित्र व शुभचिंतक घर पहुंचकर व सोशल मिडिया पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।

जितेन्द्र कुमार कनवाड़ीया की इस उपलब्धि पर समाजहित एक्सप्रेस की टीम की और से हार्दिक बधाई व् शुभकामनाये प्रेषित करते है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है l

नीट परीक्षा के रिजल्ट में मेधावी छात्र को कम मार्क्स दिए गए, आपत्ति जताने पर पुनः जाँच में, वह एसटी वर्ग में ऑल इंडिया टॉपर निकला

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नेशनलट टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित NEET 2020 का परिणाम हाल ही में 16 अक्टूबर को जारी किया गया था । जिसमे राजस्थान के एक छात्र को को बहुत कम नम्बर दिए गए l छात्र ने अपनी आपत्ति जताते हुए, एनटीए के रिजल्ट को चुनौती दी गई l पुनः जाँच में, वह एसटी वर्ग में ऑल इंडिया टॉपर निकला । पीड़ित छात्र की निराशा खुशियों में बदल गई l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नीट 2020 के परीक्षा परिणामों में एक बड़ी गलती सामने आई है । राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले गंगापुर शहर के रहने वाले 17 वर्षीय मृदुल रावत के लिए एनटीए की यह गलती किसी भयानक सपने जैसे थी । 16 अक्टूबर को जब एनटीए रिजल्ट जारी किया गया तब एनटीए ने मृदुल को 720 में 329 अंक ही दिए । जबकि हकीकत में मृदुल को आंसर की के हिसाब से 720 में से 650 अंक मिल रहे थे ।

मृदुल ने पत्रकारों को  बताया, 'एनटीए रिजल्ट के अनुसार मैं वर्चुअली नीट 2020 में फेल हो गया था, मुझे किसी भी मेडिकल कॉलेज में इन अंकों से एडिशन नहीं मिलता।''रिजल्ट आने पर मैँ रोने लगा था और तनाव में था । मुझे पूरा भरोसा था कि मैं 650 अंकों के साथ नीट क्रैक करूंगा । लेकिन जब रिजल्ट देखा तो खुद को संभाल नहीं पाया।' मृदुल ने आगे कहा, 'मेरे पैरेंट्स ने मेरा हौसला बढ़ाया और जिसके बाद एनटीए के रिजल्ट को ओएमआर रिस्पॉन्स शीट और आंसर की के आधार पर चैलेंज किया । मैंने इसे एनटीए को ट्वीट किया जिसके बाद मेरे रिजल्ट में सुधार किया गया ।' उसने कहा, "जैसे ही एनटीए ने अपनी गलती स्वीकार कर मेरी संशोधित मार्कशीट जारी की तो मेरी निराशा खुशियों में बदल गई । मुझे 720 में से 650 अंक मिले, जिसके अनुसार नीट 2020 के परिणामो में मैं एसटी कैटेगरी में ऑल इंडिया टॉपर बना ।"

मृदुल के अनुसार उसकी सामान्य वर्ग में ऑल इंडिया रैंक 3577 है ।'हालांकि एनटीए की ओर से जारी की गई दूसरी मार्कशीट में भी गलती देखने को मिली । इस बार अंकों का जोड़ तो 650 था लेकिन शब्दों में तीन सौ उनत्तीस ही लिखा मिला ।' 'जिसके बाद आज मैंने फिर एनटीए से संपर्क किया । इसके बाद एनटीए ने दोबारा से संशोधित मार्कशीट जारी की जिसमें अंकों और शब्दों दोनों में 650 अंक लिख गए ।'मृदुल कोटा में आकाश कोचिंग इंस्टीट्यूट से कोचिंग ले रहा था । कोटा में आकाश इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित अनुसार  यह एनटीए की बहुत ही भयानक गलती थी जिसे होने से रोका जाना चाहिए था ।

 

Wednesday, October 21, 2020

दिल्ली में आज से 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान शुरू

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के व्यस्ततम ट्रैफिक सिग्नल पर बुद्धवार 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक रेड लाइट होने पर वाहन चालक को इंजन बंद करने का अभियान शुरू किया है l जिसके लिए दिल्ली के 100 व्यस्ततम चौराहों पर 2500 पर्यावरण मार्शल की तैनाती की गई है ।

वायु प्रदूषण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने और उनके दायित्य का एहसास कराने के लिए दिल्ली में प्रयार्वरण जागरूकता अभियान के तहत 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ'  की शुरुआत बुधवार सुबह 8 बजे से हो गई है । इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी सांसद, विधायक और पार्षदों को पत्र लिख चुकी है कि वे अपने अपने इलाकों में लोगों को जागरूक करें। इस में राजनीतिक सभी पार्टियों, RWA, मार्किट एसोसिएशन, औद्योगिक संगठन, एनजीओ (NGO), ऑफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन से भी अभियान को सफल बनाने की गुजारिश की गई है ।

अभियान को सफल बनाने हेतु दिल्ली के व्यस्ततम पीरा गढ़ी चौराहे पर बुद्धवार 21 अक्टूबर से 15 नवंबर तक सुबह 8 से रात 8 बजे तक पीरा गढ़ी चौराहे पर तैनात पर्यावरण मार्शलो को ब्रीफिंग की गई l  दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए वाहन चालको को लाल बत्ती पर अपनी गाड़ी का इंजन बंद करने का निवेदन तैनात पर्यावरण मार्शलो ने किया ताकि कार्बन उत्सर्जन में कुछ कमी लाई जा सके l

बताया जा रहा है कि इस अभियान से दिल्ली में 20 फीसद तक वायु प्रदूषण कम किया जा सकता है । फिलहाल पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता का स्तर 300 के पार पहुंच गया है ।

Sunday, October 18, 2020

रैगर समाज के प्रतिभाशाली दीपक पिंगोलिया, नीरज कुमार अटल, रोहित जलुथरिया ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार और रैगर समाज का नाम रोशन किया


 

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-2020) का परिणाम शुक्रवार 16 अक्टूबर को जारी किया गया था, जिसमें रैगर समाज के तीन बेटे दीपक पिंगोलिया, नीरज कुमार अटल, रोहित जलुथरिया ने कड़ी मेहनत और लगन से नीट परीक्षा में अपनी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उत्तीर्ण कर अपने परिवार और रैगर समाज का नाम रोशन किया है ।

रैगर समाज के प्रतिभाशाली इन तीन बेटे दीपक पिंगोलिया, नीरज कुमार अटल, रोहित जलुथरिया की उपलब्धि पर परिवार और समाज में खुशी भरा माहौल है l रैगरों के इन तीन लालो का चिकित्सा मे एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए नाम आते ही परिवारजनों के साथ ही शुभचिंतक प्रसन्नता से झूम उठे और घर पहुंचकर व सोशल मिडिया पर समाज और परिजनों के द्वारा प्रसन्नता ब्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है ।

डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति बिंदायका द्वारा रैगर समाज के तीन बेटे दीपक पिंगोलिया, नीरज कुमार अटल, रोहित जलुथरिया की उपलब्धि पर लोगों ने माला पहनाकर, बाबा साहेब की फोटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर जोरदार स्वागत कर खुशी जताते हुए बधाई दी है । सेवा समिति इन भावी डॉक्टर्स के  उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इनके जीवन में अपार सफलता की भी कामना की l

इस अवसर रैगर समाज के प्रतिभाशाली इन तीन बेटो ने समाज के छात्रों को संदेश देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है । इसलिए बिना डर के अपने लक्ष्य की प्राप्ति की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते रहें ।

Saturday, October 17, 2020

दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने युवक को चाकुओं से गोद कर कत्ल कर दिया

 


दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (अत) l मध्यप्रदेश  के गुना शहर से एक ऐसी घटना सामने आई जिसमे एक युवक 15 साल से एक महिला के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग कर रहा था, जिससे तंग आकर महिला ने युवक को चाकुओं से गोद कर कत्ल कर दिया l कत्ल करने के पश्चात खुद महिला ने ही पुलिस को कॉल किया और अपना जुर्म कबूल कर लिया l पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला ने बताया कि मृतक बृजभूषण शर्मा जोकि अशोकनगर जिले का रहने वाला था और महिला खुद भी अशोकनगर की ही रहने वाली है l उसने बताया कि सन 2005 में  जब वह16 साल की नाबालिग थी तब बृजभूषण शर्मा ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर उसके बाद से उसे ब्लैकमेलिंग कर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था l

वह बृजभूषण शर्मा द्वारा डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने की हरकतों से परेशान होकर, आखिरकार महिला ने एक शिक्षक से शादी कर ली ताकि बृजभूषण से उसका पीछा छूट जाए l शादी के बाद महिला को एक बेटी भी हुई लेकिन इसके बाद भी बृजभूषण ने उसका पीछा नहीं छोड़ा l

वारदात की रात जब महिला घर में अकेली थी तो रात में बृजभूषण नशे में उसके घर आ गया और उसने महिला के साथ फिर जबरदस्ती की l जिस पर उसे गुस्सा आ गया और उसके सब्र का बांध टूट गया और उसने बृजभूषण शर्मा के शरीर में चाकू से 25 वार इतने जोर से किए कि शरीर में काफी गहरे जख्म बन गए और वह युवक नशे में था इसलिए ज्यादा विरोध नहीं कर पाया और दम तोड़ दिया l

शर्मा की हत्या के बाद खुद महिला ने ही पुलिस को कॉल किया और अपना जुर्म कबूल कर लिया l महिला के कॉल के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बृजभूषण शर्मा का शरीर नग्न अवस्था में मिला, उसके शरीर से कई जगह से खून बह रहा था l पुलिस को पास में ही एक धारदार चाकू भी मिला है l महिला ने बताया कि इसी चाकू से उसने हत्या को अंजाम दिया है l फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l

 

 

Friday, October 16, 2020

अन्तर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर होमगार्ड विभाग मध्यप्रदेश के केम्प कार्यालय के सभागृह में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण का उद्घाटन, भोपाल मे म.प्र. के गृहमंत्री द्वारा हुआ

 श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जिला वार्डनजहाँआरा उप-जिला वार्डन बनें ।

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अन्तर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर होमगार्ड विभाग मध्यप्रदेश के केम्प कार्यालय के सभागृह भोपाल मे एक दिवसीय राज्य स्तरीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया | जिसमे मध्यप्रदेश के जिला वार्डन, उप जिला वार्डन, सब वार्डन, वोलेन्टियर  एवं विभाग से जुडे पलाटून कमांडरों का प्रशिक्षण एवं केम्प मुख्यालय पर एक भवन का उद्घाटन, म.प्र. के गृहमंत्री डा. नरोतम मिश्रा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य संचिव गुह, राजेश राजोरा, पुलिश विभाग के महानिदेशक विवेक जोहरी, होमगार्ड, ग्वालियर के डीजीपी अशोक दोहरे, ए.डी.जी (आपदा प्रबंधन) जी.अखेटो सेमा एवं विभाग के प्रमुख अधिकारीयो के साथ संगीता शाक्य (डिविज़नल कमांडेंट,होमगार्ड,ग्वालियर एवं चंबल संभाग) अन्य संभागों की संभागीय डिवीजनल कंमाडेट एवं कंमांडेट,.आर.एस.बघेल,जिला कंमांडेट ग्वालियर व अन्य जिलों के कंमांडेट भी उपस्थित हुये। नागरिक सुरक्षा मध्यप्रदेश कार्यक्रम प्रदेश के 12 जिलों में संचालित किया जा रहा है, प्रशिक्षण में विभिन्न तकनीकी सत्र एवं आपदा नियंत्रण पर डेमोन्सट्रेशन भी किया गया ।

म.प्र. के गृहमंत्री डा.नरोतम मिश्रा द्वारा मानव सेवा ही इस ससार में सच्ची समाजसेवा हें इसलिये स्वय को हर परिस्थिति में समाजसेवा हेतु तैयार रहने वाले ग्वालियर के वरिष्ठ समाजसेवी, कोविड में पूरे समय लाकडाउन में जरूरतमंदों को, सहायता व बाढ पीडितों, आदि में मदद के लिये तैयार रहने वाले गोपाल किरन समाजसेवी संस्था अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिह निमराजे के साथ अन्य जिलों के लोगों को स्मृति चिन्ह प्रदान कियां, साथ ही जहाँआरा, व वोलेन्टियरों को ट्रेक सूट दिया गया। श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जिला वार्डन,जहाँआरा उपजिला वार्डन, श्याम सिंह राठौर नागरिक सुरक्षा मध्य प्रदेश भी बने हैं l भोपाल मे आयोजित इस कार्यशाला मे सिविल डिफेन्स वालेंटियर्स तथा पुलिस,होमगार्ड, सैनिक अधिकारी गण उपस्थित हुये l .

                               

Thursday, October 15, 2020

अंकुश और अश्विनी ये खुद के लिए नहीं बेचते रेहड़ी पर नाश्ता

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (न्यूज़) l  आजकल रोजाना ही अखबारों, न्यूज चैनलों में अपने बुजुर्ग माता-पिता के साथ उनके बच्चों द्वारा किये दुर्व्यवहार की खबरें आती रहती यहीं नहीं सोशल साइट्स पर भी ऐसी पोस्टो की भरमार रहती है कि आज के कामकाजी युवा किस तरह का व्यवहार करते अपने बुजुर्गों, माता-पिता के साथ, लेकिन ऐसे में यदि वेल एजुकेटेड और वेल सेटल्ड युवा दम्पति अपनी होम मेड मतलब घरेलू काम करने वाली बाई के लिए अल सुबह चार बजे से साढ़े नौ बजे तक काम करे और फिर अपने अपने आफिस जाएं तो इसे बहुत ही सुखदायक खबर मानेगे वैसे शायद सहज ही इस पर विश्वास नहीं करेगें लेकिन ये सच है कांदीवली स्टेशन (मुंबई) के बाहर, सुबह का नाश्ता बेचते ये दम्पति आपको दिखेगें जो इस स्वप्न को सच में बदल रहे हैं ।

अंकुश आगम शाह और अश्विनी शिनॉय शाह ये खुद के लिए नहीं करते और इनको पैसे की भी कोई कमी नहीं है । जो खुद से ज्यादा किसी और के लिए सोचते हैं l आप विश्वास नहीं करेंगे, सुबह 4 बजे से 9:30 तक नाश्ता बेचने वाले ये सुपर दम्पति MBA पढ़े हैं, गुजराती परिवार से है और इनके पास अच्छी नौकरी भी है । हर दिन सुबह यह लोग अपनी 55 वर्षीय मेड/कुक/बाई द्वारा बने सामानों को बेचते हैं और सारी कमाई उन्हें सौंपते हैं ताकि वो अपने बीमार पति का इलाज करा सके और मेड के बच्चों की पढ़ाई, बिना किसी से मदद माँगे ढंग से हो सके । कांदीवली स्टेशन के बाहर, सरोवर रेस्टोरेंट के पास इनके ठेले पर इडली, पाव, बन मशका, पोहा इत्यादि सुबह का नाश्ता सस्ते दामों पर मिलता है। इस दुकान पर सुकून और सेवा की मुस्कान भी मुफ़्त मिलेगी । ऐसे हीं लोग एहसास दिलाते हैं कि इंसानियत आज भी जिन्दा है ।